आईपीएल पर भी कोरोना का साया, केकेआर के दो खिलाड़ी संक्रमित, आरसीबी से मैच स्थगित
अहमदाबाद, 3 मई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-14 पर भी कोरोना संक्रमण का साया पड़ने लगा है। इस क्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार की रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ऑरसीबी) के साथ प्रस्तावित उसका मैच स्थगित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केकेआर के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी कोविड-19 के लक्षणों के चलते आइसोलेशन में रखा गया है. लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आईपीएल के मौजूदा सत्र में प्रतिभागी टीमों के सदस्यों में पहली बार कोविड-19 का मामला सामने आया है। आईपीएल सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रस्तावित केकेआर बनाम आरसीबी मैच में किसी और दिन खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स दल के भी तीन सदस्य संक्रमित
उधर चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से भी चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां दल के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि वे तीनों ही खिलाड़ी नहीं हैं और समझा जाता है कि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में पांच मई का मैच निर्धारित तिथि को होगा।
चेन्नई की टीम इस समय दिल्ली में ही है। सीएसके के आईपीएल दल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच के. बालाजी और बस क्लीनर को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। दल के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रविवार को हुई पिछली जांच