कोरोना संकट : उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन की अवधि और दो दिन बढ़ी
लखनऊ, 3 मई। देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में लागू साप्ताहिक लॉकडाउन की अवधि और दो दिनों की लिए बढ़ा दी है।
प्रदेश शासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार राज्य में अब 6 मई यानी गुरुवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले शुक्रवार (30 अप्रैल) रात आठ बजे से मंगलवार (चार मई) सुबह सात बजे तक बंदी लागू की गई थी।
ज्ञातव्य है कि राजधानी लखनऊ सहित कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य के कई जिलों में पहले से ही रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है. इसके साथ ही पूरे राज्य में पिछले माह के उत्तरार्ध से हर हफ्ते शुक्रवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया गया. कोरोना चेन तोड़ने के लिए पिछले हफ्ते यह अवधि मंगलवार सुबह सात बजे तक बढ़ाई गई और अब इसे फिर दो दिन बढ़ा दिया गया.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 30,857 नए केस दर्ज किए गए और 288 लोगों की मौत हुई जबकि 36,650 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,95,752 है। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।