भारत में कोरोना संकट : 40 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 2 लाख से नीचे, एक्टिव केस में 1.34 लाख की कमी
नई दिल्ली, 25 मई। पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण में तमिलनाडु सहित कुल आठ राज्यों को छोड़ दें तो देश के अधिकतर क्षेत्रों में कोरोना पर नियंत्रण प्रतीत हो रहा है। इसकी बानगी यह है कि 40 दिनों बाद सोमवार को नए संक्रमितों की संख्या दो लाख से नीचे दिखी और सक्रिय मामले भी 1.34 लाख की गिरावट के साथ 26 लाख से नीचे रह गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी बुलेटिन पर गौर करें तो बीते 24 घंटे में 1,96,427 नए केस दर्ज किए गए। इसके पूर्व गत माह 14 अप्रैल को 1,99,569 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद मई की शुरुआत में यह दैनिक आंकड़ा 4.14 लाख के पार जा पहुंचा था।
रिकवरी दर बढ़कर 89.26 फीसदी, एक्टिव रेट 10 के नीचे
मंत्रालय के अनुसार सोमवार को 3,26,850 लोग स्वस्थ हुए तो रविवार के मुकाबले मौतों की संख्या में लगभग 900 की कमी आई और कुल 3,511 लोगों की मौत हुई।
देश में अब तक 2.69 करोड़ से ज्यादा 2,69,48,847 पुष्ट मामलों में से 2.40 करोड़ से ज्यादा 2,40,54,861 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 89.26 फीसदी हो गई है जबकि 1.14 फीसदी की दर से अब तक 3,07,231 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के अंदर सक्रिय मामलों में 1,33,934 की गिरावट रही और अब 9.26 फीसदी की दर से कुल 25,86,782 इलाजरत मरीज हैं।
टीकाकरण में तेजी, एक दिन में 24.30 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन
इस बीच टीकाकरण अभियान में सोमवार को फिर तेजी दिखी और मंत्रालय के अनुसार 24 मई को कुल 24,30,236 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही अब तक देशभर में 20 करोड़ के करीब 19,85,38,999 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
देश में अब तक 33 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है कि 24 मई तक देशभर में कुल 33,25,94,176 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इस क्रम में सोमवार को दिनभर में कुल 20,58,112 लोगों की कोरोना जांच की गई।