1. Home
  2. हिंदी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. कोरोना संकट : पंजाब, यूपी और एमपी के बीच चलने वालीं 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त
कोरोना संकट : पंजाब, यूपी और एमपी के बीच चलने वालीं 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त

कोरोना संकट : पंजाब, यूपी और एमपी के बीच चलने वालीं 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 मई। कोरोना संकट से उबरने के क्रम में यात्रियों की आवाजाही सीमित करने के दृष्टिगत भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों के परिचालन में कटौती कर रही है। अब उत्तर रेलवे ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच चलने वालीं सात जोड़ी एक्सप्रेस/स्पेशन ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है।

उत्तर रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 04659 अमृतसर जंक्शन से पठानकोट जं. अनारक्षित मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक के लिए निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04660 पठानकोट जंक्शन- अमृतसर जं अनारक्षित मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से चलनी थी, इसे अगले आदेश तक रद कर दिया गया है।

निरस्त की गईं अन्य ट्रेनों में गाड़ी संख्या 04503/04504 अंबाला छावनी-लुधियाना जं.-अंबाला छावनी अनारक्षितल मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 04631/04632 बठिण्डा जं.- फाजिलका-बठिण्डा जं. अनारक्षित मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल,  गाड़ी संख्या 05205/05206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ स्पेशल, गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार जं.-जबलपुर त्यौहार स्पेशल और गाड़ी संख्या 02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल शामिल हैं।

  • असमपश्चिम बंगाल और बिहार के बीच भी 31 ट्रेनें निरस्त

इसके पूर्व पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच चलने वाली 31 विशेष ट्रेनों का परिचालन यात्रियों की कमी और कुछ रेल खंडों में निर्माण कार्य के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने निरस्त की गई ट्रेनों की सूची भी जारी की है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code