फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर बढ़ा विवाद, यूपी पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR
लखनऊ, 5 जुलाई। फिल्म ‘काली’ (Kaali) को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई को भी लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब उत्तर प्रदेश इसको लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है।
यूपी पुलिस ने हिंदू देवताओं के अपमानजनक पोस्टर को लेकर ये एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर सोमवार को दर्ज हुई। यूपी ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
- इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
यूपी पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज की गई है। उनके खिलाफ धारा 120 बी, 153 बी, 295, 295 ए, 298, 504, 505 (1) (बी), 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा डायरेक्टर पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 भी लगाई गई है।
बता दें कि फिल्म काली का पोस्टर आते ही विवादों में घिरा है। एक ओर लोग सोशल मीडिया पर इसको शेयर कर डायरेक्टर पर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये हिंदुओं की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। फिल्म के जारी इस पोस्टर में एक महिला को मां काली के रूप में दिया गया है. जिसमें उन्हें सिगरेट पीते हुए भी दिखाया गया है। जिनके एक हाथ में त्रिशूल भी है।