
मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बोल – ‘जहरीले सांप जैसे हैं पीएम मोदी, चखने पर हो जाएगी मौत’
बेंगलुरु, 27 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कलबुर्गी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी जहरीले सांप जैसे हैं। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं। लेकिन आपने चख लिया तो फिर मर जाएंगे।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने दी सफाई – ‘मैंने भाजपा को सांप जैसा बताया’
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले खड़गे का यह बयान कांग्रेस के लिए चुनावी मुसीबत बन सकता है। हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने तो किसी का भी नाम नहीं लिया है। मैं किसी पर निजी हमला नहीं करता हूं। मैंने भाजपा को सांप जैसा बताया है।’
भाजपा आईडी हेड अमित मालवीय का हमला – कांग्रेस की हताशा दिख रही
फिलहाल खड़गे के बयान पर भाजपा ने हमला बोलना शुरू भी कर दिया है। पार्टी के आईटी हेड अमित मालवीय ने खड़गे के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस की हताशा दिख रही है। मालवीय ने लिखा, ‘अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का कहना है कि पीएम मोदी जहरीले सांप हैं। सोनिया गांधी के मौत के सौदागर वाली टिप्पणी से जो बात शुरू हुई थी, वह जारी है। कांग्रेस लगातार नीचे गिर रही है। कांग्रेस की यह हताशा बता रही है कि वह कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है।’
Now Congress Presidnet Kharge calls Prime Minister Modi ‘poisonous snake’…
What started with Sonia Gandhi’s ‘maut ka saudagar’, and we know how it ended, the Congress continues to plummet to new depths.
The desperation shows Congress is losing ground in Karnataka and knows it. pic.twitter.com/75FECizSOW
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 27, 2023
अनुराग ठाकुर बोले – ‘इस तरह की भाषा कांग्रेस के लिए ही कब्र खोदने वाली‘
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खड़गे के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष तो बना दिया गया है, लेकिन उनकी कोई उनकी सुनता ही नहीं है। इसलिए उन्हें लगा कि ऐसा क्या बोल दूं कि सोनिया गांधी से भी आगे निकल जाऊं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कभी कोई कहता है मोदी तेरी कब्र खुदेगी और कभी उन्हें सांप कहा जाता है। पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की भाषा कांग्रेस के लिए ही कब्र खोदने वाली है।
‘कांग्रेस की हालत बिन पानी मछली जैसी, वह सत्ता के लिए तड़प रही‘
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपके नेता तो विदेशी ताकतों के साथ भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं और उनसे मदद मांगते हैं। फिर भारत में देश के सबसे लोकप्रिय नेता के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देते हैं। कांग्रेस की हालत बिन पानी मछली जैसी हो गई है। वे सत्ता के लिए तड़प रहे हैं और हताशा में ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।