1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. अमेरिका से निकाले गए भारतीयों पर कांग्रेस का दावा – भारतीयों को हथकड़ी लगाई, अपमानित किया गया
अमेरिका से निकाले गए भारतीयों पर कांग्रेस का दावा – भारतीयों को हथकड़ी लगाई, अपमानित किया गया

अमेरिका से निकाले गए भारतीयों पर कांग्रेस का दावा – भारतीयों को हथकड़ी लगाई, अपमानित किया गया

0
Social Share

अमृतसर, 5 फरवरी। अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे भारतीयों में से 104 लोगों के आज स्वदेश लौटने पर कांग्रेस ने दावा किया कि अमेरिका से निकाले जा रहे भारतीयों को हथकड़ी लगाई गई और अपमानित किया गया।

अमृतसर एयरफोर्स बेस पर 104 लोगों को लेकर उतरा अमेरिकी विमान

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी आर्मी के जहाज सी-17 ने मंगलवार को अमेरिका के सैन एंटोनियो से उड़ान भरी थी। यह विमान आज यहां श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयरफोर्स बेस पर दोपहर करीब दो बजे उतरा। विमान में कुल 104 भारतीय हैं, जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 33 लोग गुजरात से हैं। यह पहली बार है, जब अमेरिकी ने सैन्य विमान के जरिए भारतीय प्रवासियों को देश वापस भेजा है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि जिन भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, उनके हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्हें अपमानित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की तस्वीरें देखकर उन्हें काफी पीड़ा हुई है।

पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि जब 2013 में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को अमेरिका में हथकड़ी लगाई गई और कपड़े उतारकर तलाशी ली गई, तब भारत की यूपीए सरकार ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई थी। विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

खेड़ा ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राहुल गांधी और सुशील कुमार शिंदे जैसे कांग्रेस नेताओं ने उस समय भारत दौरे पर आए अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था। तब भारत सरकार ने अमेरिकी दूतावास को दी गई कई सुविधाएं वापस ले ली थी और अपना कड़ा विरोध दर्ज किया था।

लौटने वालों में कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड वाला नहीं था

अमेरिकी विमान में आए सभी लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंट्स चेक किए गए। इन लोगों का पूरा बैकग्राउंड, खासकर क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक किया गया। यदि किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट कर लिया जाना था, लेकिन जानकारी के अनुसार इन लोगों में से ऐसा कोई नहीं निकला, जिसका भारत में आपराधिक रेकॉर्ड हो। पहले शक जताया जा रहा था कि इन में से कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई क्राइम कर अमेरिका भाग गए हों।

डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था

गौरतलब है कि अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे, लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी। दूसरे राज्यों के लोगों को एयरपोर्ट अंदर से ही हवा मार्ग से उनके राज्यों के भेजने की व्यवस्था की गई है, जबकि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के लोगों को सड़क मार्ग से ले जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code