कोलकाता में प्रदेश कमेटी कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस गंभीर, प्रदेश प्रभारी से तलब की तथ्यात्मक रिपोर्ट
नई दिल्ली, 20 मई। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ की गई ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ और पश्चिम बंगाल प्रदेश कमेटी (WBPCC) कार्यालय में ‘तोड़फोड़’ के मामले को पार्टी विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता करार दिया है और प्रभारी गुलाम अहमद मीर से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि इस घटनाक्रम से पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के पोस्टर और होर्डिंग्स पर स्याही फेंकी गई थी
गौरतलब है कि कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के सामने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के कई पोस्टर और होर्डिंग्स पर कथित तौर पर स्याही फेंकी गई थी। साथ ही कुछ लोगों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में तोड़फोड़ भी की थी।
ममता के खिलाफ टिप्पणी पर खरगे ने अधीर रंजन को लगाई थी फटकार
स्मरण रहे कि खरगे ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाने के लिए गत शनिवार को कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगाई थी, जिसके एक दिन बाद यह घटना हुई।
वेणुगोपाल – ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस
वेणुगोपाल ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘यह हमारे संज्ञान में लाया गया है कि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर माननीय कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कुछ अशोभनीय टिप्पणियां की हैं। कुछ उपद्रवियों ने WBPCC ऑफिस के बाहर लगे होर्डिंग को भी तोड़ने की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाएं आहत हुई हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी गंभीर पार्टी विरोधी गतिविधियों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अवज्ञा और अनुशासनहीनता के ऐसे सार्वजनिक प्रदर्शन को बर्दाश्त नहीं करेगी। पश्चिम बंगाल के प्रभारी महासचिव को घोर अनुशासनहीनता के इन कृत्यों पर तुरंत तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।’