नई दिल्ली, 5 जनवरी। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बहाना करके भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार हथकंडा अपना रही है और रैली में भीड़ नहीं जुटा पाने का ठीकरा सुरक्षा में चूक के बहाने राज्य सरकार के सिर फोड़ा जा रहा है।
अंतिम समय में फैसला बदलने से तनिक दिक्कत हुई
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को देर शाम यहां आनन-फानन में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतिम समय में अपने रूट का फैसला बदला। उनकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने 10 हजार पुलिसकर्मी लगाए थे, लेकिन उन्होंने अंतिम समय में फैसला बदला, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारी उनके रूट में आ गए।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala via Video Conferencing. https://t.co/aJHzamH6pz
— Congress (@INCIndia) January 5, 2022
सुरक्षा में चूक बताकर अपनी असफलता छुपा रही भाजपा
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को 15 मिनट के भीतर वहां से हटा दिया गया था और राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गई। उनका आरोप था कि सुरक्षा का बहाना कर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र में उसकी सरकार हथकंडा अपना रही है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बताकर अपनी असफलता को छुपा रही है।
किसान नाराज, इसलिए रैली में भीड़ नहीं जुटाई जा सकी
प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले हेलीकॉप्टर से आना था, फिर सड़क मार्ग से रैली स्थल तक जाना था। लेकिन किसान भाजपा से नाराज हैं, इसलिए रैली मे कोई किसान नहीं आए और भीड़ नहीं जुटाई जा सकी। इससे हताश होकर प्रधानमंत्री को रैली रद करनी पड़ी, लेकिन ठीकरा सुरक्षा के नाम पर पंजाब सरकार पर फोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि पंजाब में आज प्रधानमंत्री की रैली थी और उनके रूट में अचानक कुछ किसान आ गए, जिन्होंने नारेबाजी की और रूट को बाधित किया। आनन-फानन में प्रधानमंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला और 15 मिनट में रूट को व्यवस्थित कर दिया।