पटना, 29 जून। अगले कुछ महीनों में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल तैयारी में जुट गए हैं। इसी क्रम में महागठबंधन के एक घटत दल कांग्रेस ने रविवार को बिहार चुनाव के मद्देनजर 58 पर्यवेक्षकों के नाम घोषित किए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन सभी 58 पर्यवेक्षकों के नामों की नियुक्ति की है।
कुल 58 पर्यवेक्षकों के नाम जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जिन 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, उनमें विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेवानिवृत्त), अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव जैसे नेता शामिल हैं।
Hon'ble Congress President Shri @kharge has approved the proposal for the appointment of the following Party functionaries as AICC Observers for the ensuing assembly elections in Bihar, with immediate effect. pic.twitter.com/c5Zn4ROO5O
— Congress (@INCIndia) June 29, 2025
उनके अलावा अम्बा प्रसाद, अमरजीत भगत, अजीत भारतीय, आरिफ मसूद, अरुण विद्यार्थी, भुवनेश्वर बघेल, दीन बंधु बाइपेई, दीपक मिश्रा, देवेन्द्र निषाद, देवेन्द्र सिंह राजपूत, धीरेश कश्यप, गौरवित सिंघवी, हरीश पवार, हेमन्त ओगले, इफ्तेकार अहमद, जयकरन वर्मा, जयेन्द्र रमोला, कैलाश चौहान, कमलेश ओझा, अब्राहम रॉय मणि, मनीष यादव, मनोज गौतम, मिंटू पांडे, मुजफ्फर गुर्जर, नोमान और पंकज उपाध्याय के भी नाम है।
लिस्ट में पीर नासिर इरशाद, प्रेम नारायण सिंह पाल, प्रियव्रत सिंह, जे.पी.पाल, राहुल राय प्रजापति, राहुल राजबार, राहुल शर्मा, राजबहादुर निषाद, राकेश पासवान, रेखचंद जैन, शैलेश पांडे, संतोष भार्गव, शाने मिर्जा आलम, शांशेर चंद, शीशपाल केहरवाला, शीतांशु मौर्य, शिवाकांत तिवारी, ममता देवी, श्वेता सिंह, सीताराम लाम्बा, सुभाष राजवंशी, तमजीद अहमद, विनोद चन्द्राकर, और विवेकानन्द पाठक भी शामिल हैं।
पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थीं 19 सीटें
गौरतलब है कि बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के पिछले चुनाव में महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीटें मिली थीं। गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसने 12 सीटें हासिल की थीं।
