गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
अहमदाबाद, 4 नवम्बर। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के 24 घंटे बाद ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों पर दो चरण में मतदान होने हैं। पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसम्बर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर पांच दिसम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव का परिणाम 8 दिसम्बर को आएगा। राज्य में कुल 4.91 करोड़ वोटर हैं। इनमें 4.6 लाख पहली बार वोट डालेंगे।
आइए, जानें.. किन लोगों को टिकट मिला और किनका पत्ता कटा
गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 4.33 करोड़ रजिस्टर्ट मतदाता थे। 2017 में 14वीं विधानसभा के चुनाव भी दो चरणों में हुए थे। पहले चरण के लिए तब नौ दिसम्बर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसम्बर को मतदान हुआ था। 18 दिसम्बर को घोषित हुए चुनाव नतीजों में भाजपा को 99 सीटें मिली थीं। वहीं कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं। दो सीटों पर बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) और एक सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी। इसके अलावा तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं। जिग्नेश मेवाणी वडगाम सीट पर कांग्रेस के समर्थन से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।