कांग्रेस नव संकल्प शिविर : एक परिवार से एक व्यक्ति को मिलेगा चुनावी टिकट, गांधी परिवार पर नहीं लागू होगा नियम
उदयपुर, 13 मई। विभिन्न राज्यों के चुनावों में पराजय और कई दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने से संकटग्रस्त कांग्रेस के शीर्ष नेताओं समेत 400 से अधिक पदाधिकारी पार्टी में नई जान फूंकने के लिए शुक्रवार से यहां आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिवर में शिरकत कर रहे हैं। इस नव संकल्प शिविर में ‘एक परिवार एक टिकट’ वाले नियम को शामिल किया गया है। ऐसे में आने वाले चुनाव में अब एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। हालांकि, यह नियम गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा।
कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर के पहले दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के उन्हीं परिजनों को टिकट मिलेगा, जो पांच साल या उससे ज्यादा समय से संगठन के कार्य में शामिल हों। जब उनसे पूछा गया कि क्या गांधी परिवार पर भी यह नियम लागू होगा तो माकन ने कहा कि वो सब पांच वर्षों से ज्यादा समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @kharge, Shri @ajaymaken, Shri @rssurjewala and Shri @GauravGogoiAsm at the AICC Media Center, Udaipur.
https://t.co/l5oBI7OJRD— Congress (@INCIndia) May 13, 2022
इस चिंतन शिविर में राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवाओं से जुड़े विषयों पर छह अलग-अलग समूहों में 430 नेता चर्चा करेंगे, यानी हर समूह में करीब 70 नेता शामिल होंगे।
प्रियंका गांधी वर्ष 2018 से आधिकारिक तौर पर पार्टी के लिए काम कर रहीं
गांधी परिवार की बात करें तो प्रियंका गांधी वर्ष 2018 से आधिकारिक तौर पर पार्टी के लिए काम कर रही हैं। उससे पहले वह अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में उनके प्रचार में सहयोग करती रही थीं। अतः माना जा रहा है कि ‘एक परिवार एक टिकट’ के नियम को लागू करते हुए भी कांग्रेस गांधी परिवार को इसकी सीमा से बाहर रखने जा रही है।
गौरतलब है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए गुरुवार को ट्रेन से रवाना हुए थे। राहुल गांधी के आलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और कई अन्य नेता दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुए थे।
ये सभी नेता शुक्रवार को उदयपुर आ गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टेशन पर कई कुलियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी कुछ परेशानियां साझा कीं।