राजस्थान विधानसभा में बोलीं कांग्रेस विधायक सफिया जुबेर – ‘हम राम-कृष्ण के ही वंशज हैं, धर्म बदल गया पर खून नहीं’
जयपुर, 2 मार्च। राजस्थान विधानसभा में अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक सफिया जुबेर ने कहा कि मेवातियों के बारे में लोगों को अपनी राय बदलनी चाहिए। उन्हें कमजोर और पिछड़ा नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम आगे बढ़ रहे हैं, सरकार ने हमें बहुत कुछ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम मेव भी राम और कृष्ण के वंशज हैं। हम आगे बढ़ रहे हैं।’
सफिया ने कहा, ‘सरकार ने हमें बहुत कुछ दिया है। आगे भी बजट में मेवात के लिए कुछ ज्यादा ही चाहिए।’ सफिया का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विधानसभा चुनाव की तैयारियां हो रही हैं। साफिया के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
सफिया जुबेर ने विधानसभा में कहा, ‘मेव अलवर, भरतपुर और नूंह थोड़ा मथुरा में बसते हैं, जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। मैंने भी पूरा इतिहास निकलवाया गांव से कि सच्चाई क्या है? तब जाकर पता चला कि मेव तो राम और कृष्ण के वंशज हैं, चाहे धर्म परिवर्तन हो गया हो या कुछ भी हो गया हो, लेकिन खून तो आदमी का नहीं बदला, खून तो हममें राम और कृष्ण का ही है, तो इस बात को आप लोग ध्यान में रखें। इन्हें मेव नहीं मेवा समझें। इन्हें बार-बार पिछड़े ये और वो कहने की जरूरत नहीं है।’