1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल, सोनिया और खरगे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद
राहुल, सोनिया और खरगे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद

राहुल, सोनिया और खरगे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा और सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, उनके योगदान को किया याद

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

खरगे ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह दिलों में बसते हैं और उनके विचार कांग्रेस की विचारधारा के अटूट हिस्सा हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘संपूर्ण देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले भारत के लौह पुरुष, देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व हमारे प्रेरणास्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पंडित नेहरू पटेल को ‘भारत की एकता का संस्थापक’ कहते थे। आज उनकी 150वीं जयंती हम लोग देश भर में पूरे उल्लास से मना रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सरदार साहेब कांग्रेस के अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में कराची कांग्रेस में मौलिक अधिकारों पर जो प्रस्ताव पारित हुए थे वह भारतीय संविधान की आत्मा है।” खरगे ने कहा, ‘‘सरदार पटेल हमारे दिलों में बसे हैं और उनके विचार, जिसमें आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया गया है वो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का अटूट हिस्सा है।”

खरगे ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की एकता व अखंडता को संजोये रखने के लिए, जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशील भारत का निर्माण किया, साहस की ऐसी प्रतिमूर्ति, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज देश इंदिरा गांधी को याद कर उनकी शहादत की 41वीं बरसी पर श्रद्धांजलि दे रहा है। वह असाधारण धैर्य, साहस, दृढ़संकल्प वाली व्यक्ति थीं।” उन्होंने कहा, ‘‘ 13 अगस्त 1977 को बारिश वाला दिन था, जब उन्होंने पहले कार, जीप और ट्रैक्टर से यात्रा की और फिर हाथी पर सवार होकर बिहार के सुदूर गांव बेलछी तक गईं। जातिगत अत्याचारों से तबाह हुए परिवारों तक इस असाधारण और सहज संपर्क ने उनके राजनीतिक पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त किया।”

रमेश ने इस बात का उल्लेख किया, “संयोग से, एक दिन बाद वह पटना में अपने सबसे कटु राजनीतिक आलोचक और विरोधी जयप्रकाश नारायण से मिलीं। दोनों ने चार दशकों की अवधि में अपने गहरे व्यक्तिगत जुड़ाव को याद करते हुए एक घंटे संवाद किया था।” पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाद में हुआ था।

सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। उनकी 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code