कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं याचिका
नई दिल्ली, 2 अप्रैल। मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। एक समाचार एजेंसी ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया कि राहुल गांधी के कल गुजरात के सूरत जाने की संभावना है। यहां वह मानहानि मामले में दो साल की सजा के खिलाफ सत्र अदालत में अपील कर सकते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में मोदी सरनेम मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बता दें कि 2019 में राहुल गांधी ने अपने लोकसभा अभियान के दौरान एक भाषण दिया था, जिसके लिए उन्हें सूरत की अदालत में दोषी ठहराया गया था।
इससे पहले ये भी बात सामने आई थी कि कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने के बाद एक महीने के लंबे आंदोलन की योजना बनाई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता 2024 के लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को घेरने के लिए प्रमुख मुद्दों में से एक होगी।