पटियाला जेल से बाहर आते ही नवजोत सिंह सिद्धू बोले – ‘देश में अब लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है’
पटियाला, 1 अप्रैल। कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 10 माह बाद शनिवार को पटियाला जेल से रिहा हो गए। उन्हें 34 वर्ष पहले एक व्यक्ति की हत्या करने वाले रोड रेज मामले में एक वर्ष की सजा सुनाई गई थी।
दिलचस्प यह रहा कि पटियाला जेल से बाहर आने के साथछ ही सिद्धू सीधे काम पर लग गए। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘लोकतंत्र जंजीरों में है।’
सिद्धू ने पंजाब को इस देश की ढाल करार देते हुए आरोप लगाया कि केंद्र उस राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहता है, जहां भाजपा की धुर प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है। उन्होंने कहा, ‘देश में अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे।’
‘इस बार आई क्रांति का नाम है राहुल गांधी, वह सरकार को हिला देंगे‘
अपनी रिहाई में देरी को लेकर सिद्धू ने कहा, ‘मुझे दोपहर के आसपास रिहा किया जाना था, लेकिन उन्होंने इसमें देरी की। वे चाहते थे कि मीडिया के लोग चले जाएं। इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी। वह सरकार को हिला देंगे।’