विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मुंबई बैठक में तय होगा लोकसभा चुनाव का साझा एजेंडा
मुंबई, 6 अगस्त। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की मुंबई बैठक के संबंध में एक बैठक की। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से शनिवार को दक्षिण मुंबई के नेहरू सेंटर में बुलाई गई एमवीए की बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण, अशोक चह्वाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और एनसीपी के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना और बेंगलुरु के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मुंबई में आयोजित होने वाली तीसरी बैठक संभावित तौर पर 31 अगस्त और एक सितम्बर के बीच तय मानी जा रही है। खबरों के अनुसार आगामी बैठक में विपक्षी दल के नेता मौजूदा भाजपा की सत्ता के खिलाफ आपसी चर्चा के बाद कॉमन एजेंडे को तय कर सकते हैं।
शरद पवार की अगुआई में हुई अघाड़ी की बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तय हुई है। सभी दलों को उम्मीद है कि विपक्षी नेताओं की हुई पटना और बेंगलुरु बैठक की तरह मुंबई बैठक भी सफल रहेगी।
मुंबई बैठक की सफलता के लिए एमवीए बनाएगी 15 सदस्यीय समिति
उन्होंने कहा कि मुंबई बैठक को सफल बनाने के लिए 15 सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें तीनों दलों शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस के से पांच-पांच सदस्य होंगे। यह समिति बैठक का समन्वय करने उसे सफल बनाने के लिए काम करेगी। पटोले ने यह भी कहा, ‘मुंबई में दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।’
खबरों के अनुसार विपक्षी दलों की मुंबई बैठक में न्यूनतम साझा एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए के खिलाफ जनता के बीच ठोस मुद्दों को लेकर जाया जा सके।
एनसीपी के एक नेता ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, “पटना में हुई बैठक में किसी को यकीन नहीं था कि विपक्ष वाकई में भाजपा के साथ एक साथ आएगा। लेकिन दूसरी बैठक में विपक्ष ने जैसे ही गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व चौंक गया। प्रधानमंत्री सहित अन्य भाजपा नेता घबरा गए। इससे पता चलता है कि ‘इंडिया’ सही दिशा में जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि मुंबई की बैठक में न केवल न्यूनतम साझा एजेंडे पर विपक्षी दलों में चर्चा होगी और उसके बाद दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा की ओर गठबंधन आगे बढ़ेगा। मुंबई बैठक के बाद भी विपक्षी दलों की कई अन्य बैठकें होंगी, जिनमें कई विवादित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।