कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में लगातार छठे माह कमी, घरेलू सिलेंडर का दाम अपरिवर्तित
नई दिल्ली, 1 नवम्बर। देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कम हुई है। मंगलवार, एक नवम्बर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, दूसरी और घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में छह जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
1 नवम्बर से कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपये सस्ता
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से जारी नए रेट के अनुसार एक नवम्बर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम हुए हैं। पिछले महीने एक अक्टूबर को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे।
लगातार छठे माह कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे
दरअसल, देश की पेट्रोलियम व गैस कम्पनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम में बदलाव कर नए रेट तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, रेस्तरां आदि में होता है। यह लगातार छठा महीना है, जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे हैं।
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की वर्तमान कीमत
दामों में संशोधन के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले इसके दाम 1995.50 रुपये था। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह अब 1696 रुपये में मिलेगा जबकि चेन्नई में यह 1893 रुपये में मिलेगा, जो इससे पहले 2009.50 रुपये था।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगातार चौथे माह यथावत
दूसरी ओर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगातार चौथे माह यथावत रखी गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अभी दिल्ली में 1053 रुपये है। वहीं, कोलकाता में यह 1079 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये है।