1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ‘शुक्रिया हांगझू….आइची-नागोया में फिर मिंलेगे’ के वादे के साथ एशियाई खेलों का रंगारंग समापन
‘शुक्रिया हांगझू….आइची-नागोया में फिर मिंलेगे’ के वादे के साथ एशियाई खेलों का रंगारंग समापन

‘शुक्रिया हांगझू….आइची-नागोया में फिर मिंलेगे’ के वादे के साथ एशियाई खेलों का रंगारंग समापन

0
Social Share

हांगझू, 8 अक्टूबर। एशियाई महाद्वीप के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों और मेजबान चीन की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए रंगारंग और तकनीकी रूप से मंत्रमुग्ध कर देने वाले समारोह के साथ रविवार की शाम हांगझू एशियाई खेलों 2023 का भव्य समापन हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sportstar (@sportstarweb)

‘बिग लोटस’ के नाम से मशहूर लगभग 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले हांगझू ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में में प्रकाश, ध्वनि और लेजर के 75 मिनट तक चले समारोह में उत्सव सरीखा माहौल था। अंततः इन खेलों में दो सप्ताह से अधिक समय तक प्रतिस्पर्धा करने वाले 45 देशों के खिलाड़ियो ने ‘शुक्रिय हांगझू….आइची-नागोया में फिर मिंलेगे’ के वादे के साथ एक-दूसरे से विदाई ली।

हॉकी टीम को गोलकीपर श्रीजेश रहे भारतीय ध्वजवाहक

दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अपने राष्ट्रीय दल की अगुआई करने वाले 45 ध्वजवाहकों के प्रवेश के साथ समापन समारोह शुरू हुआ। स्वर्ण पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय ध्वजवाहक थे। परेड में लगभग 100 भारतीय एथलीट और अधिकारी शामिल थे। हालांकि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी अपनी स्पर्धा के समापन  के साथ ही स्वदेश लौट चुके थे।

हाईलाइट रील में नीरज चोपड़ा और भारतीय पुरुष रिले टीम को भी दिखाया गया

इसके बाद मेजबान शहर के बारे में एक चीनी कविता की क्लासिक पंक्ति ‘हांगझू की स्थायी यादें’ विषय पर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही ‘बिग लोटस’ हजारों चमकदार बिंदुओं वाली एक स्क्रीन में तब्दील हो गया। 2000 से अधिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक सौंदर्यपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद एशियाई खेल 2023 के ख़ास और यादगार लम्हों को स्क्रीन पर दिखाया गया। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने का पल के अलावा भारतीय पुरुष रिले टीम को भी हाईलाइट रील में दिखाया गया।

ओसीए के कार्यकारी प्रमुख रणधीर सिंह ने खेलों के समापन की औपचारिक घोषणा की

रंगारंग प्रस्तुतियों के बाद एशियाई ओलम्पिक परिषद (OCA) के कार्यवाहक प्रमुख रणधीर सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एशियाई खेलों के 19वें सत्र के समापन की औपचरिक घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘मैं 19वें हांगझू एशियाई खेलों के समापन की घोषणा करता हूं और परंपरा के अनुसार एशिया के युवाओं से ओलम्पिक परिषद के आदर्शों के अनुरूप 20वें एशियाई खेलों का जश्न मनाने के लिए तीन वर्षों में आइची-नागोया (जापान) में इकट्ठा होने का आह्वान करता हूं।’

अद्भुत व यादगार एशियाई खेलों के लिए शे शे, हांगझूकहने का समय आ गया

रणधीर सिंह ने कहा, ‘एशिया के युवा भाईचारे की भावना और मानवता की भलाई के लिए एशियाई खेलों का जश्न मनाएं। पिछले 16 दिनों में हमने इस शानदार शहर में कई अविस्मरणीय पल साझा किए हैं। अद्भुत और यादगार एशियाई खेलों के लिए ‘शे शे, हांगझू (शुक्रिया हांगझू)’ कहने का समय आ गया है।

अगले मेजबान जापान के आइची-नागोया के गवर्नर को मशाल और ध्वज सौंपा गया

खेलों के समापन की औपचारिक घोषणा के बाद 1951 में नई दिल्ली में हुए पहले एशियाई खेलों की मशाल और ध्वज के साथ ओसीए ध्वज को 2026 सत्र के मेजबान जापान के आइची-नागोया के गवर्नर को सौंप दिया गया। एक बड़ी सी डिजिटल मशाल की लौ के बुझने और आकाश में गायब होने के साथ समापन समारोह आधिकारिक तौर पर खत्म हुआ। समारोह के दौरान किसी भी तरह की आतिशबाज़ी का इस्तेमाल नहीं किया गया।

मेजबान चीन ने पहली बार 200 स्वर्ण पदकों का आंकड़ा पार किया

अब तक के सबसे बड़े एशियाई खेलों की अंतिम पदक तालिका में एक बार फिर चीन का दबदबा रहा। मेजबानों ने 201 स्वर्ण (111 रजत और 71 कांस्य के साथ) पदकों के साथ 2010 के गुआंगझू खेलों में जुटाए गए 199 स्वर्ण पदकों के आंकड़े को को पीछे छोड़ दिया। जापान (52 स्वर्ण, 67 रजत, 69 कांस्य) और दक्षिण कोरिया (42 स्वर्ण, 59 रजत, 89 कांस्य) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

भारतीय दल का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पहली बार 100 से ज्यादा पदक मिले

भारतीय दल की बात करें तो उसने भी एशियाई खेलों के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहली बार 100 पदकों का आंकड़ा पार करते हुए 107 पदकों (28 स्वर्ण, 38 रजत, 41 कांस्य) के रिकॉर्ड के साथ चौथे स्थान पर रहा। एशियाई खेलों में भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जकार्ता 2018 में रहा, जब खिलाड़ियों ने 70 पदक (16 स्वर्ण, 23 रजत, 31 कांस्य) जीते थे।

खेलों के दौरान 13 विश्व रिकॉर्ड 26 एशियाई रिकॉर्ड टूटे

ओसीए के कार्यवाहक महानिदेशक विनोद कुमार तिवारी के अनुसार इन खेलों के दौरान 13 विश्व रिकॉर्ड, 26 एशियाई रिकॉर्ड और 97 खेलों के रिकॉर्ड तोड़े गए। समापन समारोह के दौरान स्टेडियम में बीते 23 सितम्बर को हुए उद्घाटन समारोह की तुलना में कम उपस्थिति देखी गई, लेकिन स्वंयसेवकों और एथलीटों ने इस कमी को पूरा किया।

45 देशों के 12,407 एथलीटों ने एशियाई खेलों में लिया हिस्सा

कुल मिलाकर 45 देशों के 12,407 एथलीटों ने हांगझू खेलों के दौरान 40 इवेंट में भाग लिया। इन खेलों का आयोजन कोविड-19 महामारी के कारण एक वर्ष के लिए टाल दिया गया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code