1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. यूपी विधानसभा : सीएम योगी का अखिलेश पर तंज – ‘आपके साथ आने को कोई तैयार नहीं, पता नहीं कब धोखा दे दें’
यूपी विधानसभा : सीएम योगी का अखिलेश पर तंज – ‘आपके साथ आने को कोई तैयार नहीं, पता नहीं कब धोखा दे दें’

यूपी विधानसभा : सीएम योगी का अखिलेश पर तंज – ‘आपके साथ आने को कोई तैयार नहीं, पता नहीं कब धोखा दे दें’

0
Social Share

लखनऊ, 10 फरवरी। यूपी विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन पक्ष व विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े। इस क्रम में पहले सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला किया। अंत में सीएम योगी ने बजट चर्चा का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष पर जवाबी हमला बोला।

आपने दिया फेल्योर स्टेट, हमने बनाया सिक्योर स्टेट

सीएम योगी ने अपने संबोधन अखिलेश पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, ‘आपने दिया फेल्योर स्टेट, हमने बनाया सिक्योर स्टेट। आपने अरबों लूटे थे, हम खरबों देने जा रहे हैं। आपके साथ तो कोई आने को भी तैयार नहीं है कि पता नहीं कब धोखा दे दें। प्रदेश में क्षमता थी, युवा प्रतिभाशाली थे लेकिन कुछ करने की जिजीविषा आपके नेतृत्व में नहीं थी। हमारी प्राथमिकता युवा, महिला, किसान, गरीब हैं, आपकी अपनी थी। इसी वजह से प्रदेश ने पांच साल तक आपको देखा और झेला है।’

‘जो बीते 70 वर्षों में नहीं हुआ, हमने सात वर्षों में करके दिखाया

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘नेता विरोधी दल को बजट के आकार पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन हमारी सरकार कोरोना काल के बावजूद राज्य सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने में सफल रही। जो बीते 70 वर्षों में नहीं हुआ, हमने सात वर्षों में करके दिखाया है। वर्ष 2017 में यूपी देश की आबादी में नंबर वन पर था जबकि अर्थव्यवस्था छठवें स्थान पर था। अब हमारी अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है।’

‘बीमारू राज्य की छवि से उबरने पर नेता विरोधी दल चिढ़ रहे

सीएम योगी ने कहा, ‘बीमारू राज्य की छवि से उबरने पर नेता विरोधी दल चिढ़ रहे हैं। हमने सात साल में नया टैक्स नहीं लगाया, मंडी शुल्क आधा किया। यूपी में डीजल-पेट्रोल पर टैक्स की दर देश में सबसे कम है। यह सफलता कर चोरी पर नियंत्रण पाने से मिली है। राज्य का सिबिल रेशियो ठीक हुआ है। बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। हम 19 फरवरी को वैश्विक निवेश सम्मेलन का शिलान्यास करने जा रहे हैं।’

‘आपको तो देश का आर्थिक शक्ति बनना भी रास नहीं आ रहा

उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप को तो भारत के दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने पर भी संदेह है। देश का आर्थिक शक्ति बनना भी रास नहीं आ रहा है। भरोसा रखिए, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। वहीं यूपी की अर्थव्यवस्था भी पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन चुकी है। आज यूपी को बैंक लोन देने और निवेशक निवेश करने को आतुर हैं।’

‘राज्य का पैसा उसके नागरिकों को मिले, यही रामराज्य

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का जिक्र करते हुए कहा, ‘गरीबों का इलाज कितना आसान हुआ है, नेता विरोधी दल को पता ही नहीं है। आप तो चेहरा देखकर इलाज के लिए पैसा देते थे। अब सभी को तत्काल पैसा मिल रहा है। विपक्षी दलों के विधायकों का कोई प्रस्ताव भी नहीं रुकता है। राज्य का पैसा उसके नागरिकों को मिले, यही रामराज्य है।’

हाईवे के साथ आईवे

नेता सदन ने कहा, ‘हम प्रदेश में हाईवे के साथ डिजिटल ढांचे को मजबूत करने के लिए आईवे पर काम कर रहे हैं। ओएफसी से गांवों को जोड़ रहे हैं। टैलेंट, ट्रेडिशन, ट्रेड, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी के मंत्र पर सरकार काम कर रही है। आपकी सरकार-आपके द्वार के जरिए योजनाओं को घरों तक पहुंचा रहे हैं। फैमिली आईडी बनाकर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रहे हैं। इसी वजह से छह करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबर पाए हैं।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code