सीएम योगी ने की बाबा विश्वनाथ की आराधना, ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव के दर पर भी झुकाया शीश
वाराणसी, 6 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काशी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री योगी मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम भी गए थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी बुधवार शाम वाराणसी आए थे। यहां उन्होंने देव दीपावली का शुभारंभ नमो घाट पर पहला दीप जलाकर किया। उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी ने भी दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को नमन किया।
- सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। वे बनारस रेलवे स्टेशन से आठ नवंबर को बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यहीं से तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी भी दिखाएंगे।
तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस में योगी जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों और अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे।
