सीएम योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा
लखनऊ, 21 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहित कैबिनेट के अन्य सहयोगियों संग राजधानी में शहीद पथ स्थित फीनिक्स पलस्सियो मॉल में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने यूपी में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी।
फिल्म को टैक्स फ्री करने वाला यूपी छठा राज्य
उल्लेखनीय है कि गुजरात के गोधरा में वर्ष 2002 के दौरान साबरमती एक्सप्रेस में आगजनी व रामसेवकों के सामूहिक हत्याकांड पर आधारित फिल्म यूपी से पहले मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान में टैक्स फ्री हो चुकी है। यानी यूपी इस फिल्म टैक्स को टैक्स फ्री करने वाला छठा राज्य है।
फिल्म The Sabarmati Report को हम उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करेंगे। pic.twitter.com/jyyijF2BN2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2024
फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने दो दिन पहले ही अपनी पूरी टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद ही यह अनुमान था कि इस फिल्म को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार संजीदा है और इसे टैक्स फ्री कर सकती है। इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है जबकि इसका डायरेक्शन धीरज सरना ने किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं।
विक्रांत मैसी ने की थी भाजपा की तारीफ
विक्रांत ने हाल ही में अपनी एक पॉडकास्ट में कहा था कि पहले वह भाजपा के विरोधी थे। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने जब राज्यों का दौरा किया और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म पर काम किया तो पाया कि भारतीय जनता पार्टी बेहतर काम कर रही है। उनके इस बयान के बाद से ही भाजपा का रुख इस फिल्म की ओर सकारात्मक हो गया था। सीएम योगी ने विक्रांत को इस फिल्म के निर्माण के लिए बधाई दी थी।
‘द साबरमती रिपोर्ट‘ की ये है कहानी
इस फिल्म की कहानी के अनुसार पत्रकारिता का कोर्स कर एक चैनल में नौकरी करने वाला पत्रकार यानी विक्रांत मैसी खुद जब गोधरा रेल आगजनी के बाद मौके पर इस स्टोरी को कवर करने जाते हैं तो किस तरह से उनके चैनल के जरिए एक एजेंडा बताया जाता है। उस एजेंडे में इस घटना को दुर्घटना साबित करने पर जोर दिया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई बयां करने के उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
क्या है गोधरा कांड
गौरतलब है कि 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में अराजक तत्वों ने आग लगा दी थी, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिन्दू श्रद्धालुओं की जलकर मौत हो गई थी। इस घटना के कारण गुजरात में दंगे भड़क उठे थे। उसी घटना को आधार बनाकर यह फिल्म बनाई गई है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ में बोले पीएम मोदी – ‘सच्चाई सामने आ गई है’
पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने बीते रविवार को कहा था कि ‘सच्चाई सामने आ गई है।’ प्रधानमंत्री एक एक्स यूजर को जवाब दे रहे थे, जिसने उन्हें शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर का वीडियो टैग किया था। पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा था, ‘अच्छी बात कही। यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ गई है और वह भी ऐसे तरीके से, जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं!’