सीएम योगी बोले – महाकुम्भ भगदड़ मामले की होगी न्यायिक जांच, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजे की घोषणा
लखनऊ, 29 जनवरी। महाकुम्भ के संगम क्षेत्र में बीती रात हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत की घटना की जांच न्यायिक आयोग करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से जांच कराने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी तरफ मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है।
घटना का जिक्र करते वक्त भावुक हो उठे सीएम
सीएम योगी ने भारी भीड़ को हादसे का कारण बताया। वह बातचीत के बीच भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘घटना दिल दहला देने वाली है। हम उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम कल रात से ही प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात कर दी गई हैं।’
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में हुई घटना अत्यंत दु:खद है, मर्माहत करने वाली है।
मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि व मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं… pic.twitter.com/IuJ8Sz2GTh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक जांच समिति गठित
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार ने फैसला किया है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी। पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह कमेटी में शामिल रहेंगे। घटना की तह तक जाना जरुरी है।’
उन्होंने कहा, ‘पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री के कंट्रोल रूम, मुख्य सचिव के कंट्रोल रूम और डीजीपी के कंट्रोल रूम से दिनभर बैठकें चलती रहीं और घटनाओं को लेकर प्रशासन से लगातार बातचीत होती रही। घटना के बाद से सुबह से ही हमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री, राज्यपाल और अन्य लोगों से आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते रहे हैं।’
पीड़ितों की मदद के संदर्भ में सीएम योगी ने कहा, ‘हम राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा कर रहे हैं। न्यायिक आयोग इस मामले की जांच करेगा। वह पूरे मामले की जांच कर समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज आएंगे और जरूरत पड़ने पर उन सभी मुद्दों को देखेंगे।’
सर्वसिद्धिप्रद: कुम्भ:
भारत की आस्था और एकता के महोत्सव 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में आज 'मौनी अमावस्या' के शुभ अवसर पर 7.64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु 'पवित्र अमृत स्नान' एवं अब तक 27.58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं।
पावन त्रिवेणी में आज अमृत… pic.twitter.com/iVQzEJZSF4
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 29, 2025
रात नौ बजे तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
इस बीच मौनी अमावस्या के दिन महाकुम्भ में बुधवार रात नौ बजे तक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। सीएम योगी के कार्यालय ने यह जानकारी शेयर की है। इनमें कल्पवास कर रहे 10 लाख लोग भी शामिल हैं। इस प्रकार देखें तो 13 जनवरी से प्रारंभ महाकुम्भ मेले में 28 जनवरी रात नौ बजे तक 27.58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं।
