1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. मिल्कीपुर में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना –  ‘…देख सपाई बिटिया घबराई’
मिल्कीपुर में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना –  ‘…देख सपाई बिटिया घबराई’

मिल्कीपुर में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना –  ‘…देख सपाई बिटिया घबराई’

0
Social Share

अयोध्या, 24 जनवरी। लोकसभा चुनाव के बाद रामनगरी अयोध्या में अब मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के जरिए दंगल की बारी है। अयोध्या लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के हाथों हार का बदला लेने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज मिल्कीपुर में पहली जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने वही पुराना हिंदुत्व कार्ड खेला और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को खलनायक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

सीएम योगी ने जनसभा में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र किया तो समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘..देख सपाई बिटिया घबराई’ ये मुईन खान की कुकृति थी और ये मुईन खान को सिर पर लेकर ढोते हैं। समाजवादी पार्टी के अयोध्या के दुर्भाग्य से बने सांसद, आपने देखा होगा कि मुईन खान की पैरवी कर रहे थे। उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘इसीलिए हम लोगों ने कहा कि मिल्कीपुर को मिल्कीपुर से ही किसी सपूत को चुनकर विधायक बनाएंगे। यहां के विकास की उपलब्धियों को आगे पहुंचाना है। इसके लिए जरूरी है कि यहां के सपूत चंद्रभानु पासवान को जिताकर भेजें, जिससे विकास का लाभ जन-जन को मिले।’

हैरिंग्टनगंज का नाम बदलने के दिए संकेत

मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में जनसभा का आयोजन किया गया था। सीएम योगी ने मौके की नजाकत भांपते हुए हैरिंग्टनगंज का नाम बदलने का संकेत दिया और कहा कि हैरिंग्टनगंज नाम हैरिंग्टनगंज ही क्यों रहेगा। इसका नाम भी तो किसी ‘स्वामी वामदेव’ के नाम पर, ‘विष्णु नगर’ के नाम पर आगे बढ़ना चाहिए। ये गुलामी की मानसिकता कब तक लेकर चलेंगे। सपाई उस मानसिकता को लेकर चलें।

‘अयोध्या धाम का एक ही संदेश – एकता से अखंड रहेगा हमारा देश

जनसभा की तस्वीर शेयर करते सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘श्री अयोध्या धाम का एक ही संदेश – एकता से अखंड रहेगा हमारा देश! मिल्कीपुर की जनता-जनार्दन ने परिवारवाद को प्रश्रय देने वाली समाजवादी पार्टी को खारिज करने का मन बना लिया है, यहां चहुंओर सुशासन, समृद्धि एवं विकास का कमल खिलने जा रहा है। हार्दिक आभार मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र वासियो!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले जनसभा स्थल पर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी धर्मेंद्र सिंह मंच पर पहुंच गए थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code