सीएम योगी बोले – अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रही सरकार
लखनऊ, 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को ‘सोलर सिटी’ के रूप में विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री ने बांदा में स्थापित 70 मेगावाट के अवाडा सौर ऊर्जा परियोजना का शुक्रवार को अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।
आज लखनऊ से जनपद बाँदा में @avaadagroup के 70 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। यह सोलर प्लांट बुंदेलखण्ड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अत्यंत प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (UPGIS) के एमओयू सफलतापूर्वक धरातल पर उतर रहे… pic.twitter.com/3EaH2dYQCE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2024
सरकार लगभग 22000 मेगावॉट के हरित ऊर्जा कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘उत्तर प्रदेश देश में नवीकरणीय ऊर्जा का बड़ा केंद्र बन सकता है और बुंदेलखंड तथा विंध्य में सौर ऊर्जा के उत्पादन की सबसे अधिक संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार लगभग 22000 मेगावॉट के हरित ऊर्जा कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है, इसके लिए 23000 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। यही नहीं, प्रदेश सरकार सौर एवं जैव ऊर्जा नीति-2022 और हरित हाइड्रोजन नीति-2024 के क्रम में यह अभियान युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा रही है।’
जैसे हम लोग अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज को ‘सोलर सिटी’ के रूप में डेवलप कर रहे हैं, वैसे ही… pic.twitter.com/oeS855yIuI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2024
सीएम योगी ने कहा कि इस सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान प्राप्त हुए निवेश प्रस्ताव के धरातल पर उतरने के एक नए अध्याय की शुरुआत है और इसके माध्यम से चार सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत 25 लाख घरों पर सोलर पैनल स्थापित होने हैं
उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंदर 25 लाख घरों पर सोलर पैनल स्थापित होने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके तहत अब तक 18 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए प्रदेश में नहरों का बड़ा संजाल उपलब्ध है।
कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, बांदा से जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अवाडा ग्रुप के प्रमुख विनीत मित्तल मौजूद थे।