अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बोले सीएम योगी – प्रदेश आज निवेश का सर्वश्रेष्ठ गंतव्य बनने की ओर अग्रसर
लखनऊ, 6 दिसम्बर। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं के सवालों का जवाब दिया।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश को विकसित करने के लिए बजट की जरूरत थी। पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य में यूपी अपना बड़ा योगदान दे सकता है।
अतुल प्रधान एक दिन के लिए सदन से सस्पेंड
इस बीच विधानसभा में फेसबुक लाइव करने पर सपा विधायक अतुल प्रधान पर एक्शन लिया है। प्रधान को एक दिन के लिए सदन से सस्पेंड किया गया है।
सदन में बोले ओपी राजभर – मैं सपा के चक्कर में नहीं रहता
यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सुभसपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, ‘मैं सपा के चक्कर में नहीं रहता हूं। जो बोलता हूं अपनी पार्टी के दम पर बोलता हूं। संसदीय कार्यमंत्री का कागज में ध्यान रहता है।’