सीएम योगी ने निकाय चुनाव के लिए वाराणसी में भरी हुंकार, बोले – ट्रिपल इंजन की सरकार बुलेट ट्रेन की गति से करेगी विकास
वाराणसी, 11 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी के प्रबुद्धजनों से संवाद किया और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के जरिए प्रदेश में आगामी दिनों प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुंकार भरी।
सीएम योगी ने कहा कि भारत बदल रहा है, इसकी पहचान दुनिया के बड़े और ताकतवर देशो में होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे तेज उभरता देश बनता जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि डबल इंजन की सरकार के साथ स्थानीय निकायों के माध्यम से विकास का रथ चलता रहे। ट्रिपल इंजन की सरकार बुलेट ट्रेन की गति से विकास करेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई। इसके अलावा ओडीओपी व विश्वकर्मा श्रम योजना में एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराए गए। स्वदेश दर्शन योजना सहित पर्यटन की अन्य योजनाओं को आगे बढ़ाया गया।
नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में सभी के सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे उद्यमियों, चिकित्सकों, व्यापारियों एवं अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक निवेशों की संभावनाओं के साथ ही नौजवानों को सेवायोजित करने की संभावनाओं को भी तलाशें। उन्होंने कहा कि विकास की गति को कहीं भी थमने नहीं देना है। उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, नौजवानों को नौकरी देने वाला प्रदेश बनेगा। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में सभी के सहयोग की उन्होंने अपील की।
जनपद वाराणसी में आयोजित 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' कार्यक्रम में… https://t.co/XgiHs1AI3c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 11, 2022
काशी में अब एक माह में एक करोड़ से अधिक सैलानी एवं श्रद्धालु आ रहे
उन्होंने कहा कि विगत 8 वर्षों में काशी को बदलते व दुनिया में छाते हुए लोगों ने देखा है। पहले काशी में एक वर्ष में एक करोड़ सैलानी एवं श्रद्धालु आते थे, आज एक माह में एक करोड़ से अधिक लोग आ रहे हैं। वाराणसी एवं आसपास के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में चार व छह लेन की सड़कों से कनेक्टिविटी जोड़ी गई है।
लाखों की सौगात भी दी
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार लोगों को उनके घर की चाबी, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत छह लोगों को लैपटॉप, एमएसएमई की तरफ एलडीएम में ओम विला एक्सपोर्ट एवं होटल टूरिज्म को 27 करोड़ का चेक, कुमार उद्योग विकास प्राइवेट लिमिटेड को 32 करोड़ का चेक, महिला हेल्प ग्रुप व अन्य योजना में चेक वितरण किया।
इसके साथ ही ग्रामीण खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स किट वितरण, गंगा दूत और नशा मुक्ति उन्मूलन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या 33,502 है। इनमे से पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री उनके घरों की चाबी सौपी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी की संख्या 33602 है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री तीसरी किस्त 50 हजार का चेक लाभार्थियों को मंच से दिया। ये लाभार्थी पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, वन नेशन वन कार्ड के लिए भी पात्र हैं।
वाराणसी आगमन पर सबसे पहले सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।