1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Independence Day : सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया तिरंगा, कहा – स्वाधीनता त्याग और बलिदान मांगती है
Independence Day : सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया तिरंगा, कहा – स्वाधीनता त्याग और बलिदान मांगती है

Independence Day : सीएम योगी ने विधानसभा में फहराया तिरंगा, कहा – स्वाधीनता त्याग और बलिदान मांगती है

0
Social Share

लखनऊ, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर उत्तर प्रदेश विधानसभा में तिरंगा फहराया और देशवासियों के बधाई दी। इस दौरान सीएम योगी ने परेड की सलामी ली और शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वीर जवानों को नमन किया। योगी ने कहा कि स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं हो सकती। अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि स्वीधनता त्याग और बलिदान मांगती है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरा ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा कि हम सब ने भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य को देखा। हमारी सेना के जवानों ने दुनिया को भारत के सामर्थ्य का एहसास कराया। ऑपरेशन सिंदूर कई मायनों में अलग है। क्योंकि इसमें हमारे जवानों ने जिन अस्त्र शस्त्र का प्रयोग किया था वो स्वदेशी हैं।

कोई भी देश अपने सामर्थ्य और शक्ति पर तभी भरोसा कर सकता है जब वहां उसके अपने कारीगर और देश के उद्यमियों को आगे बढ़ने का बेहतरीन माहौल दिया जाता हो। देश में आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सिविल पुलिस और उससे जुड़े संगठनों की अहम भूमिका होती है।

स्वदेशी को अपनाने पर दिया जोर

एक ओर सुरक्षा का बेहतर माहौल और दूसरी तरफ़ स्वदेशी को जीवन को हिस्सा बनाना देश की स्वाधीनता का संकल्प बनना चाहिए। यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के नाम से स्थानीय उत्पाद को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है। हम विकसित भारत की संकल्पना के साथ जुड़ें जो भारत को आत्मनिर्भरता के बेहतर भविष्य की तस्वीर प्रस्तुत कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जहां हम 79 वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं वहीं भारत माता के महान सपूत और भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने भी अपने अमृत काल में प्रवेश कर लिया है। भारत के संविधान में सम और विषम परिस्थितियों में पूरे देश को एकता के सूत्र में बाँध कर देश में सामाजिक न्याय, बंधुता के संकल्प को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code