मुख्यमंत्री योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 112 पर आया मैसेज, मामला दर्ज
लखनऊ, 25 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रविवार रात यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया के व्हाट्सएप डेस्क पर एक संदेश प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, “संदेश में कहा गया है कि योगी सीएम को जल्द ही मार दूंगा। ”
उन्होंने कहा कि खुफिया, कानून व्यवस्था, सुरक्षा और आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के अलावा अपर महानिदेशकों (एडीजी) को भी खतरे के बारे में सूचित कर दिया गया है। गौरतलब हो कि एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब योगी को धमकी दी गई है।
इससे पहले 17 अप्रैल को बागपत में एक शख्स के खिलाफ सीएम को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। अमन रजा नाम के शख्स ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट किया था कि वह सीएम को गोली मार देगा। उपनिरीक्षक विनोद कुमार की तहरीर पर अमन रजा के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।