पुणे पुल हादसा : सीएम फडणवीस ने पीड़ित परिवारों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की
मुंबई, 15 जून। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को पुणे पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं साइप्रस के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम फडणवीस से फोन पर बात की और हर संभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया
इसके पूर्व रविवार को अपराह्न पुणे के मावल इलाके में तालेगांव दाभाड़े के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया। यह पुल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुंडमाला में स्थित था। दुर्घटना के समय, सप्ताहांत के कारण कई लोग घटनास्थल पिकनिक मना रहे थे। पुल के अचानक ढहने से 25-30 लोगों के नदी में गिरने की आशंका है। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

सीएम फडणवीस ने सहायता की पेशकश की
सीएमओ महाराष्ट्र ने कहा, ‘सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार घायलों के चिकित्सा उपचार का खर्च भी वहन करेगी।’ फडणवीस ने यह भी कहा कि बचाव कार्य जारी है और राज्य प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस से बात की
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस पहुंचने के बाद देवेंद्र फडणवीस को फोन किया और घटना पर गहरा दुख जताया। पीएम मोदी ने चल रहे बचाव और राहत प्रयासों के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
सीएमओ महाराष्ट्र ने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस पहुंचने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस को फोन किया और पुणे जिले में पुल ढहने की घटना के बारे में जानकारी ली तथा घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। माननीय प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को इस राहत अभियान में सभी आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया।’
बचाव अभियान जारी
पुल ढहने के बाद स्थानीय पुलिस, आपदा प्रतिक्रिया दल और ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। हालांकि, पिछले दो दिनों से मावल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बचाव कार्य धीमा हो गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया है। उधर अग्निशमन विभाग के अनुसार, करीब 18-20 एंबुलेंस, बचाव वैन और दमकल की नावें इलाके में भेजी गई हैं। टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही हैं और घायलों की मदद कर रही हैं।
