सीएम एकनाथ शिंदे बोले – महाराष्ट्र सरकार को अब ट्रिपल इंजन की ताकत, बुलेट ट्रेन की गति से दौड़ने को तैयार
मुंबई, 2 जुलाई। महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक और बड़े उथल पुथल के बीच एनसीपी नेता अजित पवार के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार को अब ट्रिपल इंजन की ताकत मिल गई है और यह बुलेट ट्रेन की गति से दौड़ने को तैयार है।
उल्लेखनीय है कि चाचा शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए भतीजे अजित पवार ने अपने 30 समर्थक विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार से हाथ मिला लिया और आनन-फानन में राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन में आयोजित समारोह में अजित पवार के साथ राकांपा के अन्य आठ नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे नेते@AjitPawarSpeaks यांच्यासह राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या नऊ आमदारांनी आज महायुती सरकारमध्ये सामील होत राजभवनावर मंत्रिपदाची शपथ घेतली. महामहिम राज्यपाल रमेश बैस यांनी त्यांना राजभवनातील दरबार हॉलमध्ये पद व गोपनीयतेची शपथ दिली.
आज मंत्रिपदाची… pic.twitter.com/f2XBcsXLA8
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 2, 2023
‘सर्वांगीण विकास के लिए अजित पवार और उनके सहयोगियों का स्वागत करता हूं‘
शपथ ग्रहण समारोह के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘विपक्ष के पास जो 4-5 सीटें हैं, वो भी वे बचा नहीं पाएंगे। अब हमारे पास एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री हैं। महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार मोदी जी के नेतृत्व में चल रही था, अब उसे ट्रिपल इंजन मिल गया है। ये अब बुलेट ट्रेन की गति से दौड़ेगी। सर्वांगीण विकास के लिए मैं, अजित पवार और उनके सभी सहयोगियों का स्वागत करता हूं। निश्चित रुप से उनके अनुभव का भी सरकार को फायदा होगा और जनता का फायदा होगा।’
‘यह तोड़-फोड़ नहीं, हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं‘
शिंदे ने कहा कि कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा, ‘यह तोड़-फोड़ नहीं है, हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। लोकसभा चुनाव में उन्हें (विपक्ष को) 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार अगर वो अपनी वही सीटें बचा लें तो बहुत है।