1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सीएम धामी और 20 हजार साधकों ने बाबा रामदेव के साथ किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सीएम धामी और 20 हजार साधकों ने बाबा रामदेव के साथ किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : सीएम धामी और 20 हजार साधकों ने बाबा रामदेव के साथ किया योग

0
Social Share

हरिद्वार/देहरादून, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि योगपीठ फेज-2 हरिद्वार के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ योगाभ्यास किया। उनके साथ, आचार्य बालकृष्ण सहित लगभग बीस हजार साधकों ने भी योग ध्यान किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। योगाभ्यास के बाद अपने संबोधन में सभी को योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुये मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दृढ़ संकल्प से प्रारंभ हुई यह यात्रा आज आप सभी के समर्पण और दृढ़ता के कारण इस गंतव्य तक पहुंच सकी है।

सनातन संस्कृति का उल्लेख करते हुये धामी ने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार “वसुधैव कुटुम्बकम’’ है और यही हमारे देश की 140 करोड़ जनता का मूल संस्कार भी है, जो सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार का रूप मानता है। इसी सिद्धांत को केंद्र में रखते हुए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ तय की गई।

उन्होंने कहा कि अनेक वैश्विक चुनौतियों और षड्यंत्रों का सामना करने के बावजूद, भारत ने कभी भी मानवीय मूल्यों से हटकर आचरण नहीं किया और हमारी इस लोक कल्याणकारी अवधारणा का आधार हमारी संस्कृति है, जिसके मुख्य स्तंभों में से एक योग भी है। इसी वजह से योग आज दुनिया के करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है जो विश्व को भारतीय संस्कृति के साथ और अधिक प्रगाढ़ता से जोड़ने का काम कर रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code