
सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले – ‘नागपुर में कर्फ्यू हटा लिया गया, शहर की स्थिति शांतिपूर्ण’
नागपुर, 23 मार्च। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि नागपुर में कर्फ्यू हटा लिया गया है क्योंकि शहर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। मुख्यमंत्री पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में मीडिया से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने गैर-लाभकारी संस्था पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया।
नागपुर शहर से विधायक फडणवीस ने कहा, ‘नागपुर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। कहीं भी कोई तनाव नहीं है। सभी धर्मों के लोग एक साथ शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसलिए कर्फ्यू हटा लिया गया है।’ इसके पूर्व दिन में अधिकारियों ने पहले कहा था कि शहर में हिंसा के छह दिन बाद नागपुर के शेष चार इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है।
गौरतलब है कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान पवित्र शिलालेखों वाली चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच गत 17 मार्च की रात मध्य नागपुर में भीड़ ने उत्पात मचाया।
अनानक हुई हिंसा के बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इनमें 20 मार्च को नंदनवन और कपिल नगर पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र वाले इलाकों से और 22 मार्च को पचपावली, शांति नगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामबाड़ा से कर्फ्यू हटा लिया गया था।
नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने रविवार को दोपहर तीन बजे से शेष बचे कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया। एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस की तैनाती के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी रहेगी।
फडणवीस ने एक दिन पूर्व बुलडोजर चलाने की बात कही थी
इसके पूर्व फडणवीस ने शनिवार को कहा था कि सरकार नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त संपत्ति की कीमत दंगाइयों से वसूलेगी और यदि आवश्यक हुआ तो बुलडोजर चलाएगी।