आंध्र प्रदेश को बड़े पैकेज पर बोले सीएम चंद्रबाबू नायडू – ‘वेंटिलेटर पर चल रहे राज्य को ऑक्सीजन मिला’
अमरावती, 23 जुलाई। केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो राज्य वेंटिलेटर पर चला गया था, उसे इस बजट ने ऑक्सीजन देने का काम किया है। लेकिन ये तो शुरुआत है, अभी बहुत काम किया जाना है।
पीएम मोदी व वित्त मंत्री निर्मला का जताया आभार
बजट में बिहार की ही भांति आंध्र प्रदेश को भी बड़ा पैकेज मिलने पर सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार भी व्यक्त किया। चंद्रबाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सीतारमण के बजट भाषण का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राज्य की जरूरतों को पहचानने के लिए धन्यवाद देता हूं।’
On behalf of the people of Andhra Pradesh, I thank the Hon'ble Prime Minister, @narendramodi Ji and Hon'ble Union Finance Minister, @nsitharaman Ji, for recognising the needs of our State and focusing on a Capital, Polavaram, industrial nodes and development of backward areas in… pic.twitter.com/ImgW3sor8d
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) July 23, 2024
नायडू ने लिखा, ‘वित्त वर्ष 24-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी अमरावती, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और एपी में पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए केंद्र का यह समर्थन आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में काफी मदद करेगा। इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट देने के लिए बधाई।’ नायडू ने आंध्र प्रदेश बैक ऑन ट्रैक हैशटैग भी रखा है।
आंध्र प्रदेश को मिलेंगे 15,000 करोड़
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विशेष वित्तीय सहयोग, पोलावरम परियोजना के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता और बुनियादी ढांचे तथा पिछड़े इलाकों के लिए निधि के तौर पर 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने का वादा किया।
मोदी और नायडू की फेवीकोल की है जोड़ी – राम मोहन नायडू
केंद्रीय मंत्री और टीडीपी के सांसद राम मोहन नायडू ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज के बजट से यह साफ हो गया है कि मोदी+नायडू की जोड़ी मतलब फेवीकोल की जोड़ी। उन्होंने कहा कि बजट में पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश की कई उम्मीदों को पूरा किया है।
एनडीए के अधिकतर चुनावी वादे 60 दिनों में पूरे हो गए
उन्होंने कहा, ‘एनडीए के अधिकतर चुनावी वादे 60 दिनों में पूरे हो गए हैं। जगन के शासन में आंध्र प्रदेश निष्क्रिय राज्य बन गया था। इस बजट में अमरावती के लिए खास एलान हुए हैं। कुल मिलाकर आंध्र के लिए जो एलान किए गए हैं उनसे हम खुश हैं।’
नारा लोकेश ने कहा – आंध्र का नया सूर्योदय
वहीं चंद्रबाबू नायडू के पुत्र व आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक मंत्री नारा लोकेश ने औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे, सिंचाई और अन्य के लिए केंद्रीय बजट आवंटन को राज्य के लिए ‘नया सूर्योदय’ बताया। उन्होंने इस बजट आवंटन को आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए गर्व का विषय करार देते हुए कहा कि उनके संघर्ष को पहचाना गया है।
A new sunrise for Andhra Pradesh
I am extremely delighted and grateful for the Union Finance Minister’s announcements today in the Budget. These will go a long way towards helping AP achieve its development and social objectives.
It’s a matter of great pride for the people of…
— Lokesh Nara (@naralokesh) July 23, 2024
नारा लोकेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आंध्र प्रदेश के लिए एक नया सूर्योदय। मैं आज बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणा से बेहद खुश और आभारी हूं। ये आंध्र प्रदेश की उसके विकास और सामाजिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में काफी मदद करेंगे।’
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के अनुसार राज्य को एक विशेष और समग्र पैकेज प्रदान किया गया है, जिसमें औद्योगिक वृद्धि, बुनियादी ढांचे, सिंचाई और मानव संसाधन विकास जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अमरावती और पोलावरम के लिए दिए बड़े योगदान का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। आज का दिन इस नए राज्य के इतिहास में यादगार दिवस के रूप में दर्ज किया जाएगा।’