पाकिस्तान : POK में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, एक पुलिसकर्मी की मौत
इस्लामाबाद, 12 मई। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में पुलिस काररवाई के विरोध में आहूत हड़ताल के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं, पथराव के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
झड़प के दौरान 3 प्रदर्शनकारी भी गंभीर रूप से घायल
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, मीरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कामरान अली ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर अदनान कुरेशी की इस्लामगढ़ शहर में सीने में गोली लगने से मौत हो गई। दरअसल वह रैली रोकने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ तैनात थे, जिस दौरान गोली लगने से उनकी मौत हो गई जबकि तीन प्रदर्शनकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
डॉन अखबार की खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) के आह्वान पर शुक्रवार को मुजफ्फराबाद में शटर डाउन और चक्का जाम हड़ताल बुलाई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों के पथराव से घर और मस्जिद में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने जवाबी काररवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।