चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का किया एलान, बोले – ‘मैं बिहारियों के लिए लड़ूंगा चुनाव’
पटना, 8 जून। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी यानी लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने की घोषणा कर दी है। आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में रविवार को पार्टी के बैनर तले आयोजित नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलने के साथ एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ’हां मैं बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैं बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा।’
विधानसभा की सभी 243 सीटों पर ताल ठोकेगी चिराग की पार्टी
चिराग पासवान ने कहा, ‘मैं बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। बिहार को फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैं बिहार के लिए नहीं बिहारियों के लिए चुनाव लड़ूंगा। मेरा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है। हम बिहार को देश का नंबर-1 राज्य बनाकर रहेंगे।’
शाहाबाद की वीर भूमि से #Live : नवसंकल्प महासभा
📍बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान, आरा#ChiragKaNavsankalp https://t.co/jczsWzgx9N— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 8, 2025
‘लोग भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं’
चिराग ने कहा, ‘मेरे अपनों ने ही मुझे घर से बाहर निकाल दिया था, तब यहां की जनता ने ही मेरा साथ दिया। बिहार की जनता ही मेरा परिवार है, ऐसे में अब यह फैसला भी बिहार की जनता को ही लेना है कि मैं कहां से विधानसभा चुनाव लड़ूं। यह भी आप पर ही छोड़ता हूं। आप जहां से बोलेंगे, मैं वहां से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और आपके क्षेत्र का विधायक बनूंगा।’ विपक्ष पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा, ‘लोग भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं। मुझे और मेरी पार्टी खत्म करने की साजिश रची गई थी।’
कर हर मैदान फतेह….#ChiragKaNavsankalp pic.twitter.com/T8Ct2xa02y
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) June 8, 2025
बिहार के दिग्गज नेता रहे दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने कहा, ‘इन दिनों लगातार ये सवाल पूछा जा रहा है कि क्या मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मैं आज इस मामले में अपना फैसला बता रहा हूं।’ हालांकि सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के बाद चिराग पासवान ने उसी सभा में तुरंत बात पलटते हुए कहा कि वे बिहार के लोगों की राय से फैसला लेते रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता ने अकेले चुनाव में उतरने को कहा था। इसलिए वे अकेले चुनाव लड़े।
‘जनता जो फैसला करेगी, उसका मैं पालन करूंगा’
चिराग ने कहा, ‘2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी मैंने कहा था कि मेरा गठबंधन सिर्फ जनता से है। जनता की राय से ही मैं एनडीए गठबंधन में शामिल हुआ। इस बार भी जनता ही फैसला करेगी कि मैं विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरूं या नहीं। जनता जो फैसला करेगी, उसका मैं पालन करूंगा। जनता के फैसले के सामने मेरे लिए कोई पद या कुर्सी मायने नहीं रखता। बिहार के लोग जो कहेंगे, वे उसे पूरा करने के लिए सब छोड़ सकता हूं।’
