ड्रैगन की मिलिट्री ड्रिल – चीन ने ताइवान के पास दागा अपना सबसे शक्तिशाली ‘मिस्ट्री वेपन’
बीजिंग, 4 अगस्त। चीन की चेतावनी के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैसी पेलोसी के ताइवान दौरे से ड्रैगन बुरी तरह भड़का हुआ है। इसके जवाब में चीनी मिलिट्री की ओर से आनन-फानन में शुरू की गई लाइव फायर एक्सरसाइज के तहत गुरुवार को 370 एमएम वाले PCL191 (MLRS) रॉकेट्स को ताइवान स्ट्रैट्स पर लॉन्च किया गया। इन्हें दागने का मकसद ताइवान को निशाना बनाना था। स्थानीय चीनी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
🇨🇳🇹🇼 Chinese military launches of PCL 191 (MLRS) missiles across the Taiwan Strait.#ChinaTaiwanCrisis #XiJinping #NancyPelosi #WWIII pic.twitter.com/18D6lUoFyx
— iMALIK (@thisisimalik) August 4, 2022
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की तरफ से बताया गया कि जो मिलिट्री ड्रिल ताइवान के करीब हो रही है, उसके तहत समुद्र से लेकर जमीन और हवा में भी ताइवान की घेराबंदी की जा रही है। ड्रिल में चीन की सेनाएं J-20 स्टेल्थ फाइटर जेट्स से लेकर DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइल तक का प्रयोग कर रही हैं।
मिस्ट्री वेपन की रेंज 350 किलोमीटर
चीन ने जो रॉकेट दागा है, उसे रक्षा विशेषज्ञों ने एक ‘मिस्ट्री वेपन’ करार दिया है। इस रॉकेट सिस्टम (MLRS) को उस समय टेस्ट किया गया था, जब भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में तनाव जारी था। चीन ने पिछले दिनों ही इसे लद्दाख के करीब टेस्ट किया था। इसकी अधिकतम रेंज 500 किलोमीटर बताई जा रही है, लेकिन इस पर थोड़ा संदेह जताया गया है। कुछ लोग इसकी रेंज 350 किलोमीटर बताते हैं।
WATCH: PLA Eastern Theater Command Rocket Force launched conventional missiles to designated waters in the east of the island of Taiwan on Thu pic.twitter.com/WpFURLeN8X
— Global Times (@globaltimesnews) August 4, 2022
PCL-191 ट्रक लान्च रॉकेट सिस्टम है, जो 370 एमएम के रॉकेट्स को आसानी से लॉन्च कर सकता है। इस सिस्टम पर 350 किलोमीटर की रेंज वाले आठ रॉकेट्स कैरी किए जा सकते हैं या फिर 750 एमएम वाले फायर ड्रैगन 480 टैक्टिल बैलेस्टिक मिसाइल्स को कैरी कर सकता है। ये मिसाइलें 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज वाली हैं।
इस रॉकेट सिस्टम की झलक, चीन ने सबसे पहले साल 2019 में नेशनल डे परेड के दौरान दुनिया को दिखाई थी। इस सिस्टम को पीएलए का सबसे एडवांस्ड सिस्टम करार दिया जा रहा है। इससे अलग ग्लोबल टाइम्स की तरफ से बताया गया है कि पीएलए की ईस्टर्न कमांड रॉकेट फोर्स ने कई तरह की पारंपरिक मिसाइलों को ताइवान के पूर्व में कई चिन्हित हिस्सों की तरफ दाग दिया है।
कई तरह के खतरनाक हथियार
चीन सेना जिस मिलिट्री ड्रिल को ताइवान के करीब अंजाम दे रही है, उसमें जे-20 फाइटर जेट, H-6K बॉम्बर, J-11 फाइटर जेट, टाइप 052D डेस्ट्रॉयर के साथ ही टाइप 056A कोर्वट और DF-11 शॉर्ट रेंज की बैलेस्टिक मिसाइलों को तैनात किया गया है। इससे पहले अर्ली वॉर्निंग एयरक्राफ्ट और DF-17 हाइपरसोनिक मिसाइलों को भी युद्धाभ्यास में शामिल किया गया है।