लखनऊ, 3 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में पहली बार बुधवार को कोई मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा और दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों – मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स व चेन्नई सुपर किंग्स को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
The cut-off time for #LSGvCSK is 07.28 PM IST.#TATAIPL https://t.co/UbU8Z3T7wn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने 19.2 ओवरों में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए थे, तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही। अंततः अंपायरों ने इसे रद घोषित कर दिया।
ICYMI!
Mr. Rajeev Shukla, Vice President of the BCCI felicitates @msdhoni with a special award at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #LSGvCSK | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/ddYZ1P65Ef
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
अधूरे मैच में आयुष बदोनी की नाबाद अर्धशतकीय पारी
नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होकर पूरे सत्र से बाहर होने के बाद क्रुणाल पंड्या की अगुआई में उतरी लखनऊ टीम की खराब शुरुआत रही और 44 रनों पर ही आधी टीम लौट चुकी थी। हालांकि आयुष बदोनी ने धैर्य दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी (नाबाद 59 रन, 33 गेंद, चार छक्के, दो चौके) खेली। उन्होंने निकोलस पूरन (20 रन, 31 गेंद) के साथ 59 रनों की साझेदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचाया था। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने आपस में छह विकेट बांटे।
इस परिणाम के बाद एलएसजी और सीएसके के 10-10 मैचो में बराबर 11-11 अंक हैं और वे गुजरात टाइटंस (12 अंक) के बाद क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
गुरुवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।