चंडीगढ़, 20 सितम्बर। पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक खत्म होगी अथवा नहीं, इस बाबत अब भी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को पूर्वाह्न पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चन्नी सहित कुछ अन्य नेताओं को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पंजाब को 55 वर्षों में पहला दलित मुख्यमंत्री मिला
दलित सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 58 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं और दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में वह तकनीकी शिक्षा मंत्री रहे। वर्ष 1966 में राज्य पुनर्गठन के बाद 55 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब किसी दलित नेता ने पंजाब की बागडोर संभाली है।
सुखजिंदर और ओम प्रकाश के रूप में दो उप मुख्यमंत्री
चन्नी के साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, पीसीसी के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू समेत अमरिंदर सरकार के अन्य मंत्री और कांग्रेस के विधायक भी शामिल हुए। लेकिन कैप्टन अमरिंदर ने इस समारोह से दूरी बनाए रखी और राजभवन नहीं पहुंचे।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले चन्नी को सीएम बनाकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री बदलने के बाद पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई खत्म हो जाएगी।
Congratulations to Shri Charanjit Singh Channi Ji on being sworn-in as Punjab’s Chief Minister. Will continue to work with the Punjab government for the betterment of the people of Punjab.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2021
पीएम मोदी ने नए सीएम चन्नी को दी बधाई
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।’