चंद्रबाबू नायडू बोले – आंध्र प्रदेश में गठबंधन के लिए भाजपा, टीडीपी और जन सेना के बीच बनी सहमति
नई दिल्ली, 9 मार्च। दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि भाजपा, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी के बीच आगामी लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने पर सहमति बन गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए नायडू ने यहां संवाददाताओं के एक समूह से कहा, ‘आंध्र प्रदेश बुरी तरह नष्ट हो गया है। भाजपा और तेदेपा का एक साथ आना देश और राज्य के लिए फायदे की स्थिति है।”
चंद्रबाबू ने आंध्र प्रदेश की सत्ता पर काबिज जगन मोहन रेड्डी की अगुआई वाली वाईएसआर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतेगा। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को अपने वरिष्ठ नेताओं की दूसरे दौर की बातचीत के बाद तीनों दलों ने अपने गठबंधन पर मुहर लगा दी।
The Telugu Desam Party is committed to the development of Andhra Pradesh and the welfare of the Telugu people.
The alliance between BJP, TDP and JSP isn't just an alliance but rather a partnership between three stakeholders committed to serving Andhra Pradesh and the country.… https://t.co/Y7yGUgJKqj pic.twitter.com/Nf6fjhaLfB
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) March 9, 2024
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जन सेना मिलकर आंध्र प्रदेश में लगभग आठ लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि टीडीपी शेष 17 लोकसभा और 145 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
सूत्रों ने कहा कि भाजपा दक्षिणी राज्य में लगभग छह लोकसभा और इतनी ही संख्या में विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। टीडीपी सुप्रीमो नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण की दूसरे दौर की बातचीत में यह समझौता हुआ। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे।