1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. शतकवीर रोहित ने विराट संग मिलकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचाया, अंतिम एक दिनी में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से पिटा
शतकवीर रोहित ने विराट संग मिलकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचाया, अंतिम एक दिनी में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से पिटा

शतकवीर रोहित ने विराट संग मिलकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचाया, अंतिम एक दिनी में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से पिटा

0
Social Share

सिडनी, 25 अक्टूबर। सात माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले दो अनुभवी सितारों – रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शनिवार को यहां सिडनी क्रिकेट स्टेडियम (SCG) में जरूरत के वक्त पुरानी रंगत बिखेरी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिनी अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचा दिया, जिसने तीसरे व अंतिम मैच में 69 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट की एकतरफा जीत हासिल कर ली।

रोहित व कोहली के बीच दूसरे विकेट पर 168 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी

सिक्के की उछाल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद 46.4 ओवरों में 236 रनों पर सीमित हो गई। इसके बाद 38 वर्षीय रोहित ने न सिर्फ एक दिनी करिअर का 33वां शतक (नाबाद 121 रन, 125 गेंद, तीन छक्के, 13 चौके) जड़ा वरन उम्र में लगभग दो वर्ष छोटे विराट कोहली (नाबाद 74 रन, 81 गेंद, सात चौके) संग 170 गेंदों पर अटूट 168 रनों की बहुमूल्य भागीदारी कर दी। नतीजा यह हुआ कि भारत ने 38.3 ओवरों में ही एक विकेट पर 237 रन बना लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से अपना नाम लिखाया।

स्कोर कार्ड

उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार (19 अक्टूबर) को तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले (पर्थ) में 38 वर्षीय रोहित (आठ रन) जल्द लौट गए थे जबकि उम्र में उनसे दो वर्ष छोटे कोहली खाता नहीं खोल सके थे। उसके बाद बीते गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड में कोहली दुबारा शून्य पर आउट हुए जबकि रोहित की मेहनतकश अर्धशतकीय पारी (73 रन) भी काम न आ सकी और भारत लगातार दूसरी हार के चलते सीरीज में 0-2 की निर्णायक लीड खा बैठा था।

रोहित ने मैच के बीच में ही मैदान पर टीम की कमान संभाल ली

ऑस्ट्रेलिया अंतिम मैच में उतरा तो वह पहली बार भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप हासिल करने के मुहाने पर खड़ा था। टॉस जीतकर मेजबानों बल्लेबाजों ने शुरुआत भी अच्छी की और एक समय बोर्ड पर 34वें ओवर में तीन विकेट पर ही 183 रन टंग चुके थे। लेकिन तभी रोहित ने मैदान पर शुभमन गिल से अपने हाथों में कमान ले ली और गेंदबाजों को निर्देश देने के साथ फील्ड सेटिंग करने लगे।

हर्षित (4-39) एंड कम्पनी ने कंगारुओं को 236 रनों पर सीमित किया

रोहित के दिशानिर्देश का परिणाम भी जल्द ही दिखा, जब मैट रेनशॉ (56 रन, 58 गेंद, दो चौके) व कप्तान मिचेल मार्श (41 रन, 50 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) सहित शीर्ष व मध्यक्रम बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बावजूद हर्षित राणा (4-39) व वॉशिंगटन सुंदर (2-44) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम 78 गेंदों पर 53 रनों के भीतर अंतिम सात विकेट गंवा बैठी।

रोहित व गिल ने पहले विकेट पर 69 रन जोड़े

जवाबी काररवाई में ‘हिटमैन’ रोहित व शुभमन (24 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 62 गेंदों पर 69 रनों की ठोस साझेदारी की, तभी 11वें ओवर में जोश हेजलवुड ने गिल को लौटा दिया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की यह अंतिम सफलता बनकर रह गई।

रोहित बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, कोहली ने जड़ा 75वां अर्धशतक

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शर्मा जी जहां पूरी तरह रंगत में थे वहीं कोहली के बल्ले से न सिर्फ सीरीज में पहली बार रन निकला वरन 75वां अर्धशतक जमाने के अलावा उन्होंने 39वें ओवर में नैथन एलिस की गेंद पर विजयी चौका भी जड़ा। दिलचस्प यह रहा कि एक दिनी मुकाबलों में रोहित व विराट के बीच जनवरी, 2020 के बाद पहली बार शतकीय भागीदारी देखने को मिली। तीन मैचों में सर्वाधिक 202 रन बनाने वाले रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया।

टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में होगा

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। अगले चारों मैच मेलबर्न (31 अक्टूबर), होबार्ट (दो नवम्बर), गोल्ड कोस्ट (छह नवम्बर) व ब्रिस्बेन (आठ नवम्बर) को खेले जाएंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code