मोदी सरकार ने दिया दीपावली का उपहार : पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क में कमी
नई दिल्ली, 3 नवंबर। केंद्र सरकार ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आम जनता को बड़ी राहत प्रदान की है। इस क्रम में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है। घोषणा के तहत गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः पांच रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इसी अनुपात में कमी आएगी।
वित्त मंत्रालय का राज्य सरकारों से भी वैट कम करने का आग्रह
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कमी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसी क्रम में वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकारों से भी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया है।
माना जा रहा है कि डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये की कमी से आगामी रबी सीजन में किसानों को फायदा पहुंचेगा। गौरतलब है कि देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज 30-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो रहा है।
पिछले वर्ष पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 19.98 रुपये की वृद्धि की गई थी
स्मरण रहे कि कोविड महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 19.98 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जिसके बाद पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर हो गया था।
घर बैठे पता करें नजदीकी पेट्रोल-डीजल के दाम
इस बीच इंडियन ऑयल ने अपने उपभोक्ताओं को एक सुविधा प्रदान की है, जिसके जरिए वे घर बैठे ही एसएमएस के जरिए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं। इसके लिए कस्टमर को अपने मोबाइल से आरएसपी के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। शहर कोड इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव उसी मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।