कोरोना संकट के बीच केंद्र का अहम निर्णय – चीन सहित 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। चीन के बाद अब दुनिया के अन्य कई देशों में कोरोना वायरस के केस फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं। विशेषज्ञों को दावा है कि नए वर्ष पर वहां हालात और भी बिगड़ेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया और एक जनवरी से छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर दी जानकारी
मांडविया ने ट्वीट में कहा कि एक जनवरी से अब छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें यात्रा करने से पहले अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। सरकार ने जिन देशों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया है, उनमें चीन, हांग कांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं। दरअसल, इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर जारी गाइडलाइन पर भ्रम की स्थिति के कारण एयर सुविधा लागू की गई है।
1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 29, 2022
अब तक 2 फीसदी यात्रियों का हो रहा रैंडम टेस्ट
हालांकि भारत में गत 24 दिसम्बर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से दो फीसदी का रैंडम कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में एयरपोर्ट पर प्रवेश करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। स्क्रीनिंग के दौरान अगर लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा सुविधा जा रही है।
विदेश से आ रहे हर 150 में एक यात्री पॉजिटिव
विदेशी यात्रियों से इसलिए भी अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि विदेश से आ रहे हर 150 यात्रियों में से एक पॉजिटिव निकल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में एयरपोर्ट्स पर पिछले दो दिन में छह हजार यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। इनमें से 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी हर 150 में से एक यात्री कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। यह चिंता बढ़ाने वाली बात है क्योंकि यह देश के डेली औसत केस से कहीं ज्यादा है।
भारत में 24 घंटे के दौरान 268 कोरोना संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,36,919 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिनमें 268 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इस वायरस से दो लोगों की मौत हो गई। अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.11% है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी रेट 98.80% है।