केंद्र ने राज्यों से कहा : कोरोना संक्रमितों की उच्च दर वाले जिलों में प्रतिबंध लगाएं
नई दिल्ली 12 दिसंबर। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड के मामलों पर पैनी नजर बनाए रखें और अधिक संक्रमण वाले इलाकों में कोविड को फैलने से रोकने के लिए जिला स्तर पर कदम उठाएं।
राज्यों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि किसी भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी पाए जाने पर तुरंत काररवाई की जानी चाहिए ताकि संक्रमण को स्थानीय स्तर तक ही सीमित रखा जा सके।
देश के 27 जिलों की गहन निगरानी आवश्यक
राजेश भूषण ने अपने पत्र में कहा कि मिजोरम, केरल और सिक्किम के आठ जिलों में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है। इसके अलावा सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों के 19 जिलों में संक्रमण की दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच रही है। इन 27 जिलों की गहन निगरानी आवश्यक है।
देश में अब भी 92 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का फैलाव देखने को मिला है और ऐसे 30 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल मिलाकर देखें तो देश में पिछले कई दिनों से नए संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 10 हजार से नीचे बना हुआ है और शनिवार तक देश में कुल 92,281 एक्टिव केस थे, जिनका विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।