1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. हर्ष उल्लास के साथ मने आगामी पर्व-त्योहार, लोगों की सुरक्षा, सुविधा का रखें पूरा ध्यान, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हर्ष उल्लास के साथ मने आगामी पर्व-त्योहार, लोगों की सुरक्षा, सुविधा का रखें पूरा ध्यान, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

हर्ष उल्लास के साथ मने आगामी पर्व-त्योहार, लोगों की सुरक्षा, सुविधा का रखें पूरा ध्यान, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

0
Social Share

लखनऊ, 20 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्व-त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाएं। साथ ही लोगों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने शारदीय नवरात्रि दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव-दीपावली एवं छठ पूजा आदि पर्वों के सुचारू आयोजन के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन यानी 22 सितंबर से प्रदेश में मिशन शक्ति 5.0 अभियान की शुरुआत होगी, जो एक माह तक चलेगा।

CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश-

  1. मिशन शक्ति 5.0 के सफल संचालन के लिए करें पूरी तैयारी, आमामी 21 सितंबर को हर जनपद में आयोजित की जाए महिला पुलिककार्मिकों की बाइक रैली।
  2. मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं के चिन्हित कर उन्हें प्रदेश व जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाए।
  3. उपद्रवियों/अराजक तत्वों, शोहदों को उन्हीं की भाषा में मिले जवाब।
  4. पर्व- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहे अधिकारीगण
  5. माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटेगी पुलिस।
  6. सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाएगी पुलिस, हर जिले में होगी निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाई तो कार्रवाई तय।
  7. अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें।
  8. अपराधी के मन में हो भय, आदमी के मन में हो पुलिस के प्रति विश्वास।
  9. आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं का सही-संतुष्टिपरक समाधान हो।

‘त्यौहारों से पहले दुरुस्त की जाएं सभी सड़कें’

इससे पहले सीएम योगी ने बारिश की वजह से खराब हुईं सड़कों की मरम्मत और जरूरत के मुताबिक उनके पुनर्निर्माण के लिए जारी कार्यवाही में तेजी जाने के निर्देश देते हु कहा था कि त्यौहारों से पहले राज्य की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाए। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति अभियान की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे आगामी प्रमुख पर्वों से पहले राजमार्ग हों या एक्सप्रेस-वे, ग्रामीण सड़कें हों या नगरीय क्षेत्र की सड़कें, सभी महत्वपूर्ण मार्ग पूरी तरह अच्छी स्थिति में होने चाहिए ताकि आमजन को असुविधा न हो।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code