लेखा सहायक पेपर लीक मामला : सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में 37 जगहों पर की छापेमारी
श्रीनगर, 3 फरवरी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबीआई) ने वित्त विभाग के लेखा सहायक पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी काररवाई की है। इस क्रम में केंद्रीय जांच एंजेंसी जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को करीब 37 स्थानों पर तबाड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि वित्त विभाग ने पिछले वर्ष छह मार्च को यह परीक्षा आयोजित की थी। इसका परिणाम 21 अप्रैल को आया था। परीक्षा के परिणामों के बाद कथित अनियमितताएं देखी गईं। परिणाम में सबसे ज्यादा जम्मू, कठुआ और अन्य जिलों के उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके बाद इसमें गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक केस में हिमाचल में हुई थी छापेमारी
हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब सीबीआई पेपर लीक मामले में काररवाई कर रही है। इससे पहले गत 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस मामले में सीबीआई ने बड़ी काररवाई करते हुए सात राज्यों में 50 स्थानों पर छापेमारी की थी।
सीबीआई ने ये छापेमारी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर में तलाशी ली थी। इसके अलावा बिहार, पंजाब, जौनपुर, हरियाणा, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ में छापेमारी की थी। छापेमारी में सीबीआई ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे।