सीबीएफसी ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को दिया U/A सर्टिफिकेट, कुछ डायलॉग्स में भी बदलाव
मुंबई, 2 जून। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार Kumar) अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म शुक्रवार, तीन जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने अपनी को-स्टार मानुषी छिल्लर के साथ मिलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का जोर-शोर प्रमोशन कर रहे हैं।
इस बीच फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। इसके कुछ डॉयलाग्स में भी बदलाव किए गए हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिए इस खबर की पुष्टि की है।
इस ट्वीट के बाद साफ हो गया है कि सीबीएफसी ने इस फिल्म को जनवरी, 2022 में ही सर्टिफिकेट दे दिया था। ऐसा इसलिए है कि फिल्म 2021 में बनकर तैयार हुई थी और इस वर्ष 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन तीसरी लहर के कारण इसे रोक दिया गया था और अब यह 3 जून को स्क्रीन पर आएगी।
स्मरण रहे कि करणी सेना के दबाव के कारण फिल्म का शीर्षक पृथ्वीराज से सम्राट पृथ्वीराज में बदल दिया गया था। दिलचस्प यह है कि सेंसर सर्टिफिकेट में फिल्म का नाम पृथ्वीराज बताया गया है।