मुंबई, 18 नवम्बर। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को लेकर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ बालासाहेबंची शिवसेना नेता वंदना डोंगरे ने ठाणे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बालासाहेबंची शिवसेना नेता वंदना डोंगरे ने ठाणे में दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर पर अंग्रेजों की मदद करने और डर की वजह से क्षमा याचना करने का आरोप लगाते हुए उनपर निशाना साधा था। वंदना डोंगरे ने ठाणे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी की टिप्पणी से स्थानीय नागरिकों की भावनाएं आहत हुई हैं। आईपीसी की धारा 500, 501 के तहत असंज्ञेय (एनसीआर) अपराध का मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था कि सावरकर ने स्वतंत्रता से पहले अंग्रेजों से माफीनामे पर हस्ताक्षर करके एमके गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया था।
सावरकर पर अंग्रेजों की मदद करने और डर के चलते क्षमा याचना का आरोप लगाया था
राहुल ने कहा था, ‘वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखे एक पत्र में कहा था कि सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की विनती करता हूं और उस पर हस्ताक्षर किए। सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने डर के मारे पत्र पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं के साथ विश्वासघात किया।”
बालासाहेबंची शिवसेना नेता वंदना डोंगरे ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि वह हमारे महापुरुषों की बदनामी बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को बदनाम करने वाला बयान दिया और इससे स्थानीय नागरिकों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम महाराष्ट्र की मिट्टी में अपने महापुरुषों की बदनामी बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
बालासाहेब की शिवसेना पार्टी ने ठाणे में विरोध मार्च भी निकाला
राहुल गांधी की टिप्पणी के विरोध में बालासाहेब की शिवसेना पार्टी ने गुरुवार को ठाणे में एक विरोध मार्च भी निकाला। बालासाहेब की शिवसेना पार्टी के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के राज्य समन्वयक नरेश म्हस्के ने भी कल मार्च के दौरान मांग की कि पुलिस को राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान के लिए मामला दर्ज करना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। उसके बाद शाम को मामला दर्ज किया गया।