1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. वाराणसी ईवीएम विवाद : 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सपा कार्यकर्ताओं ने रातभर काटा था बवाल
वाराणसी ईवीएम विवाद : 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सपा कार्यकर्ताओं ने रातभर काटा था बवाल

वाराणसी ईवीएम विवाद : 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सपा कार्यकर्ताओं ने रातभर काटा था बवाल

0
Social Share

वाराणसी, 9 मार्च। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम रखी गईं सीलबंद ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद मंगलवार शाम से बुधवार को भोर तक हुए बवाल और तोड़फोड़ के संबंध में वाराणसी पुलिस ने 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में लालपुर और पांडेयपुर थानों में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।

पांडेयपुर और लालपुर थानों में अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज

बताया जा रहा है कि पहला मुकदमा पांडेयपुर थाने में खजुरी के रहने वाले अभिजीत सिंह की तहरीर पर लिखा गया वहीं एडीजी, वाराणसी के सरकारी वाहन चालक लालता प्रसाद यादव के प्रार्थना पत्र पर लालपुर थाने में दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों मुकदमों में 300 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसके साथ ही पुलिस वायरल वीडियो और फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सभी विधानसभा सीटों के लिए बने मतगणना स्थल पहड़िया मंडी में मंगलवार की रात कई घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। मामला उस समय गंभीर हो गया, जब सपा-सुभासपा कार्यकर्ता पहड़िया मंडी के स्ट्रांग रूम से प्रशिक्षण के लिए निकालकर ले जाई जा रहीं 20 ईवीएम को जबरिया रोक लिया और अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी जिला प्रशासन पर हेराफेरी का लगाते रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने दो बार बैरिकेडिंग तोड़कर स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश की

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो बार बैरिकेडिंग तोड़कर स्ट्रांग रूम में घुसने की भी कोशिश की, जिसमें सुरक्षा बलों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई। इसके बाद सपा-सुभासपा प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं को लेकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए पहड़िया मंडी के सामने पांडेपुर-पहड़िया रोड पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर वह रास्ता ही आवागमन के लिए बंद कर दिया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के साथ एडीजी जोन राम कुमार भी मौके पर पहुंचे। एडीजी जोन का वाहन जैसे ही पहड़िया मंडी के गेट से भीतर पहुंचा, गेट नंबर दो के पास कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

पथराव में एडीजी जोन राम कुमार के वाहन चालक को गंभीर चोटें

पथराव में एडीजी जोन राम कुमार को चोट तो नहीं आई, लेकिन उनके वाहन चालक लालता प्रसाद यादव के कान और जबड़े में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। ड्राइवर लालता प्रसाद को बचाने में एडीजी के गनर श्याम दुलारे सिंह को भी चोट लग गई। पथराव में एडीजी के वाहन के शीशे टूट गए। शीशा के साथ ही साइड मिरर, फ्लैग लाइन और बम्फर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उपद्रवी इतने से भी शांत नहीं हुए और कुछ ने एडीजी के वाहन के ऊपर लगे वायरलेस एंटीना को उखाड़ दिया और अपने साथ लेकर भाग गए। बताया जा रहा है कि उस दौरान एडीजी के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी और अभद्र भाषा का भी प्रयोग हुआ।

लगभग एक दर्जन धाराओं में दर्ज किए गए हैं मुकदमे

घटना के बाद एडीजी जोन के चालक लालता प्रसाद यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 70/22 धारा 147, 148, 149, 341, 504, 427, 353, 332, 333, 337, 307, 308, 392 आईपीसी सहित 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा 7सीएलए एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा खजुरी निवासी अभिजीत सिंह की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 69/22 धारा 147,336,427 आईपीसी दर्ज कर काररवाई शुरू कर दी है।

सपा प्रत्याशी और समर्थक कर रहे ईवीएम की निगरानी

वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दिशानिर्देश पर पहड़िया मंडी में कई सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक लगातार डटे हुए हैं। सपा के शहर दक्षिणी प्रत्याशी किशन दीक्षित, कैंट प्रत्याशी पूजा यादव और शिवपुर से गठबंधन प्रत्याशी अरविंद राजभर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुस्तैद हैं और स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी को लगातार देख रहे हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code