लंदन, 14 जुलाई। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर लगातार दूसरे वर्ष नोवाक जोकोविच की बढ़ती वय पर कार्लोस अलकराज गार्फिया का युवा जोश भारी पड़ा और स्पेन के इस 21 वर्षीय सितारे 37 वर्षीय सर्बियाई प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (4) से हराकर प्रतिष्ठापरक विम्बलडन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।
Carlos Alcaraz 🤝 Novak Djokovic #Wimbledon pic.twitter.com/4HefpitnTt
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
पूरे मैच में अलकराज ने सिर्फ एक बार सर्विस गंवाई
करिअर के 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयासरत सात बार के पूर्व चैम्पियन दूसरी सीड नोवाक के खिलाफ सेंटर कोर्ट पर उतरे तीसरे वरीय अलकराज के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो घंटे 27 मिनट की कश्मकश में सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई, जब तीसरे सेट में वह 5-4, 40-0 से आगे थे। यानी उनके पास उनके पास तीन मैच अंक थे।
Carlos Alcaraz gives the thousands of fans at #Wimbledon a glimpse of the Gentlemen’s Singles Trophy 🏆 pic.twitter.com/QLpYXrlSnC
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
स्पेनिश दिग्गज ने करिअर का चौथा मेजर खिताब जीता
फिलहाल विम्बलडन में10वां व करिअर का 37वां मेजर फाइनल खेल रहे नोवाक अगले ही गेम में पांचवीं बार अपनी सर्विस तुड़वा बैठे। अंततः सेट टाईब्रेकर में खिंचा, जहां चौथी चैम्पियनिशप प्वॉइंट पर जोकोविच का बैकहैंड दोहत्थड़ रिटर्न नेट से उलझा और करिअर की चौथी ग्रैंड स्लैम उपाधि पर नाम लिखाते ही किंग कार्लोस प्रफुल्लित हो उठे।
पिछले वर्ष फाइनल में अलकराज से पांच सेटों में हारे थे नोवाक
गौर करने वाली बात तो यह है कि पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविच पिछले वर्ष चारों ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन यह विम्बलडन ही था, जहां अलकराज के हाथों पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में हार के चलते उन्हें कैलेंडर स्लैम से वंचित होना पड़ा था। फिलहाल इस बार तो वह अलकराज की तेजी और त्रुटिहीन टेनिस के आगे नहीं टिक सके और उन्हें सीधे सेटों में पराजय का सामना करना पड़ा।
तीनों सतहों पर ग्रैंड स्लैम उपाधि जीतने वाले कार्लोस सबसे युवा खिलाड़ी
वस्तुतः एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनने वाले पहले किशोर अलकराज तीनों सतहों (घास, क्ले और हार्ड कोर्ट) पर ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। अब वह ओपन युग (1968 से शुरू) में 22 वर्ष की उम्र से पहले ऑल इंग्लैंड क्लब में एक से ज्यादा चैम्पियनशिप जीतने वाले बोरिस बेकर और ब्योर्न बोर्ग की श्रेणी में आ गए हैं।
From a feat of clay to a masterclass on grass 🧡💚
Only six men in the Open Era have won Roland Garros and Wimbledon in the same year:
Rod Laver
Bjorn Borg
Rafael Nadal
Roger Federer
Novak Djokovic
Carlos Alcaraz#Wimbledon | @rolandgarros pic.twitter.com/vK78bKkP7G— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
एक वर्ष में फ्रेंच ओपन व विम्बलडन जीतने वाले ओपन एरा के सिर्फ छठे खिलाड़ी
वर्ष 2021 से ग्रैंड स्लैम करिअर शुरू करने के बाद मेजर फाइनल में अपना रिकॉर्ड 4-0 कर चुके कार्लोस ने 2022 यूएस ओपन, पिछले वर्ष विम्बलडन और इस बार पिछले माह फ्रेंच ओपन भी अपने नाम कर चुके हैं। दिलचस्प तो यह है कि अलकराज ओपन एरा में सिर्फ छठे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में रोलां गैरों की लाल बजरीयुक्त मिट्टी व चर्च रोड की घास पर श्रेष्ठता सिद्ध की है। उनके पहले रॉड लेवर, ब्योर्न बोर्ग, राफेल नडाल, रोजर फेडरर व नोवाक जोकोविच ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं। इसके साथ अब तक नडाल व अलकराज के रूप में सिर्फ दो स्पेनिश सितारों ने एक से ज्यादा बार विम्बलडन खिताब जीता है।
🇪🇸 Rafael Nadal
🇪🇸 Carlos AlcarazThe only two Spanish players in history to win multiple #Wimbledon singles titles 🏆 pic.twitter.com/Z2PbvVrerH
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
पिछले 14 वर्षों में सिर्फ एक बार मेजर खिताब से वंचित रहे हैं नोवाक
गौर करने वाली बात तो यह है कि पिछले 14 वर्षों में अब तक सिर्फ एक मौका (2017) ऐसा आया है, जब वह वर्ष की चार ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में एक भी खिताबी सफलता हासिल नहीं कर सके थे। अन्यथा 2011 से 2023 हर वर्ष कम से कम एक अवश्य मेजर जीतते रहे हैं। अब देखना यह है कि इस वर्ष की अंतिम ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यानी यूएस ओपन में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
कार्लोस बोले – ‘विम्बलडन जीतना मेरा सपना और मैं अपना सपना पूरा कर रहा‘
खूबसूरत ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद अलकराज ने कहा, ‘यह ट्रॉफी जीतना मेरे लिए एक सपना है। जब मैं 11 या 12 साल का था, तब मैंने एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरा सपना विम्बलडन जीतना है, इसलिए मैं अपने सपने को पूरा कर रहा हूँ। मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, लेकिन इस खूबसूरत कोर्ट में खेलना और इस अद्भुत ट्रॉफी को उठाना एक शानदार एहसास है। यह सबसे खूबसूरत टूर्नामेंट है, सबसे खूबसूरत कोर्ट और सबसे खूबसूरत ट्रॉफी।’
मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था – जोकोविच
वहीं उपजेता ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद जोकोविच ने अलकराज से हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘कुल मिलाकर आज कोर्ट पर मैंने उनके खिलाफ जो महसूस किया, मैं कोर्ट पर कमतर था, बस इतना ही। वह एक बेहतर खिलाड़ी थे। उन्होंने हर एक शॉट मुझसे बेहतर खेला।’
नोवाक ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं इससे ज्यादा कुछ कर सकता था। शायद खुद को उत्साहित करने की कोशिश करूं। भीड़ को शामिल करूं। तीसरे सेट में कुछ ऐसा ही हो रहा था। इससे मैं थोड़ा आगे बढ़ गया। वह मुझे अपनी सर्विस पर ज्यादा फ़्री प्वॉइंट भी नहीं लेने दे रहे थे। वह सर्विस को पढ़ रहे थे। वह बहुत विविधता के साथ खेल रहे थे। ईमानदारी से कहूं तो मैंने उन्हें कभी इस तरह सर्विस करते नहीं देखा।’